बिलासपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महासमुंद जिले के हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान स्वीकृत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महासमुंद जिले के हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान स्वीकृत
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा महासमुंद जिले के अठारह हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है। इनमें महासमुन्द वार्ड क्रमांक 03 के श्री प्रदीप कुमार मक्कड़, बिरकोनी के शिव शक्ति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मुकेश्वरी साहू को एवं श्रीमती राजकुमारी साहू, श्री शत्रुघन लाल साहू, ग्राम सरायपाली के श्री अशोक बुड़ेक, ग्राम डुमरपाली के श्री बिरंची डडसेना एवं आरतो रावत, ग्राम हाथीबाहरा के श्री खूबसिंग ठाकुर, ग्राम टोंगोपानी कला के गीताबाई साहू, ग्राम अंतर्ला के श्री मायाधर कर, ग्राम अतरझोला के श्री नारद रामकृष्ण, छिब्बरा के श्री शौकीलाल बरिहा, परसकोल की श्रीमती राममोहनी भोई, अमलीडीह के श्री सुन्दर लाल सिदार, तेलीबॉधा के भोजराम खड़िया, कुकराडीह के कुमारी रूखमणी चेलक, तुमगॉव के श्रीमती सोनारीन बाई, बोरिद के श्रीमती डिगेश्वरी को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गयी है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधितों को मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास प्रस्तुत करना होगा।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story