भोपाल

MP के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने की 'इमरान खान' की तारीफ, कहा: पाक PM ने साबित किया वे एक अच्छे...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:35 AM IST
MP के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने की इमरान खान की तारीफ, कहा: पाक PM ने साबित किया वे एक अच्छे...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की है। दिग्विजय सिंह ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के बाद कहा- इमरान खान ने साबित कर दिया है कि वो एक अच्छे पड़ोसी हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत भी मांगे। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर सबूत मांगने की बजाए ये कहा कि केन्द्र सरकार को सबूत जारी करके सबूत मांगने वालों के मुंह में तमाचा मारना चाहिए।

पाक पीएम को बधाई कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इंदौर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उ्होंने कहा- "मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई देता हूं। उन्होंने साबित किया वो एक अच्छे पड़ोसी हैं।" उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान को अब आतंकियों के सरगना हाफिज सईद और अजहर मसूद को भी भारत को सौंप देना चाहिए। पाकिस्तान की सरकार ने सद्भाव दिखाया है। ऐसे समय में जबकि भारत -पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद कड़वे हो गए थे, संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हमारे पायलट को वापस किया है, वो एक बहुत ही अच्छा कदम है।

केन्द्र सरकार क्यों नहीं दे सकती है सबूत कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक पर कहा, 'जब अमेरिका ने लादेन के बारे में सबूत दिया उसी तरह केन्द्र सरकार को भी एयर स्ट्राइक का सबूत देना चाहिए।

राजनीति नहीं होनी चाहिए देश की सुरक्षा पर राजनीति हावी न हो इसके लिए देश की सुरक्षा पर कभी राजनीति नहीं करना चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी ने कभी ऐसे समय में राजनीति नहीं की। आज के आधुनिक युग में सैटेलाइट से हर जगह नजर रखी जा रही है। ऐसे में ये कहना तो मुमकिन नहीं है कि हमारे पास एयर स्ट्राइक के प्रमाण नहीं है। भारत सरकार को ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारना चाहिए जो इसे झूठा बता रहे हैं। जब ओसामा को मारा गया तो उसकी पूरी वीडियो फिल्म बनी थी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story