भोपाल

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने लगाया बीजेपी पर आरोप, बोले- 'जनता से जबरन वसूला जा रहा है चंदा'

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:28 AM IST
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने लगाया बीजेपी पर आरोप, बोले- जनता से जबरन वसूला जा रहा है चंदा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा जनता से चुनावी चंदा लेने पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी राज्य में जनता पर दबाव डालकर चंदा वसूल रही है. अजय सिंह ने रविवार को जारी एक बयान में जनता से, विशेषकर व्यवसायी वर्ग से अपील की है कि वे बीजेपी को कोई चंदा न दें, क्योंकि वे उनके ही वोटों से सत्ता में बैठे हैं और जीतने के बाद उन्होंने (बीजेपी नेताओं) जनता द्वारा कर के रूप में दिए करोड़ों रुपयों का घोटाला किया है.

बीजेपी ने किए हैं अरबों के घोटाले- अजय सिंह अजय सिंह ने कहा, "घोटालों और भ्रष्टाचार की पर्याय बन चुकी बीजेपी सरकार ने विकास की राशि में न केवल अरबों रुपए का घोटाला किया, बल्कि व्यापमं जैसे महाघोटाले कर प्रदेश के छात्र-छात्राओं से करोड़ों रुपए वसूले. इसके अलावा डीजल, पेट्रोल पर वैट सहित अन्य करों के जरिए जनता से करोड़ों रुपए कमाने वाली सरकार को अब भी सुकून नहीं मिला तो वह चुनावी चंदे के बहाने जनता की जेब में डाका डालने जा रही है." उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार सत्ता के रसूख का इस्तेमाल कर डरा-धमकाकर चंदा वसूली कर रही है.

सिंह ने जनता से कहा है कि अगर बीजेपी चंदा वसूली करती है, तो वे कांग्रेस को बताएं, कांग्रेस जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी चुनाव में फंड इकट्ठा करने के लिए लोगों और व्यापारियों के पास जाकर चंदा मांग रही है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story