- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कांग्रेस को एक और बड़ा...
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, बेटे संग भाजपा में शामिल हुए ये पूर्व सांसद
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। उधर इंदौर के भाजपा कार्यालय में गुड्डू के बेटे अजीत बौरासी ने भाजपा की सदस्यता ले ली। अजीत युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे। गुड्डू कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं। दरअसल गुड्डू का ये मानना है कि पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही थी। इसे लेकर उन्होंने पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात भी की।
गुड्डू उज्जैन से सांसद भी रहे और उज्जैन में नियुक्तियों के दौरान उन्हें नजरअंदाज किया गया। उज्जैन में लगभग सभी पद कमलनाथ के समर्थकों को दे दिए गए, जिससे गुड्डू काफी नाराज हुए। बताया गया कि गुड्डू ने कमलनाथ को दो टूक कहा था कि जब जिला और ब्लॉक कांग्रेस में उनके हिसाब से नियुक्ति नहीं हो रही तो चुनाव में क्या होगा।
इस बैठक में दिग्विजय सिंह भी शामिल थे जिन्होंने गुड्डू का साथ दिया। इस पर कमलनाथ ने गुड्डू को केवल आलोट पर ही ध्यान देने को कहा था। तराना के टिकट को लेकर कमलनाथ और गुड्डू में विवाद की स्थिति बनी थी। गुड्डू के भाजपा से जुड़ने का एक कारण ये भी है कि उनकी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से बिल्कुल नहीं बन रही।
कैलाश विजयवर्गीय ने दिए थे संकेत
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टीवी चैनल को दिए अपने बयान में कहा है कि था वो 4 बजे बड़ा 'धमाका' करने वाले हैं, उनके इस ऐलान से कांग्रेस को झटका लगेगा। विजयवर्गीय के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।