मध्यप्रदेश

IRCTC: Indian Railway ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 252 ट्रेन, कुछ के बदल दिए रूट और टाइम

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:09 AM GMT
IRCTC: Indian Railway ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 252 ट्रेन, कुछ के बदल दिए रूट और टाइम
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भारतीय रेलवे ने विभिन्न कारणों के चलते आज (27 सितंबर, 2019) को कुल 252 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 93 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। पूरी तरह कैंसल ट्रेनों में 02409 संबलपुर-रायगढ़, 02410 रायगढ़-संबलपुर, 06571 बानसवाड़ी-होसुर, 06572 होसुर-बानसवाड़ी, 12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट, 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ, 12419 लखनऊ-नई दिल्ली और 12420 नई दिल्ली-लखनऊ शामिल हैं।

उधर, आंशिक तौर से रद्द गाड़ियों में 01659 हबीबगंज-गया जंक्शन, 01664 हबीबगंज-धारवार, 12186 रीवा-हबीबगंज, 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन, 12893 भुवनेश्वर-बालनगीर, 14236 वाराणसी एक्सप्रेस बरेली-वाराणसी, 17215 विजयवाड़ा जंक्शन-धर्मावराम जंक्शन 18005 हावड़ा जंक्शन-जगलदलपुर आदि गाड़ियां शामिल हैं। यहां रद्द होने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story