Turkey Road Accident Video: तुर्की सड़क हादसे में 34 की मौत! कार क्रैश का रेस्क्यू चल रहा था, पीछे से बस ने लोगों को कुचल दिया

Turkey Road Accident Video: तुर्की देश में बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ है, जहां कार क्रैश के रेस्क्यू के बीच एक और हादसा घटित हो गया

Update: 2022-08-22 07:55 GMT

Turkey Bus Accident Video: तुर्की (Turkey) में बड़ा बस हादसा घटित हुआ है, जहां आम लोगों सहित रेस्क्यू टीम में लोगों की जान बचाने वाले दल में शामिल लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. तुर्की बस हादसे का वीडियो इंटरनेट में वायरल हो रहा है. तुर्की के गाजियनताप शहर (Gaziantep city of Turkey) में शनिवार की यह घटना बताई जा रही है. 

Gaziantep Bus Accident Video: शनिवार को तुर्की देश के Gaziantep में एक कार पलट गई थी, जिसमे 4 लोग सवार थे. मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस की टीम पहुंचकर लोगों की जान बचने में जुटी थी. आसपास काफी लोग भी जमा हो गए थे. सड़क के इस पार बचाव अभियान चल रहा था तभी पीछे से एक तेज़ रफ़्तार बस लोगों को कुचलते हुए आगे आई और दर्जनों लोगों पर चढ़ गई. 

तुर्की गाजियनताप बस हादसा 

Turkey Gaziantep Bus Accident Video: Gaziantep में पहले कार हादसा हुआ और कार में सवार लोगों को लेने के लिए एम्बुलेंस आई तो पीछे से बस ने लोगों को कुचल डाला। इस घटना का वीडियो देख लोगों का दिल दहल जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार से घायल लोगों को निकालकर एम्बुलेंस में बैठाया जा रहा था. तभी तेज़ रफ़्तार बस आई और सड़क में मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया बस ने कई लोगों को रोंद दिया। इस घटना में 34 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए. जिसमे डॉक्टर्स और पुलिस वाले भी शामिल थे. 

Turkey Gaziantep Bus Accident Video: (Gaziantep Otobüs Kazası Videosu)

Tags:    

Similar News