#Vindhya : जिला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर के पास मिली 2.5 करोड़ से अधिक की संपत्ति

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:03 GMT

सिंगरौली। जिला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर गंगा साहू के दो घरों (बैढ़न- सिंगरौली और जरहा गांव) पर बुधवार को सुबह ईओडब्ल्यू ने एक साथ छापेमार कार्रवाई की। टीम को दोनों जगहों से करीब ढाई करोड़ की संपत्ति मिली है।

उसका घर ही एक करोड़ रुपए का है। घर से स्कॉर्पियो भी मिली है। देरशाम तक ईओब्ल्यू की 60 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी रही। सुपरवाइजर को नौकरी के दौरान अब तक कुल 9.50 लाख रुपए की आय हुई है। 

ईओडब्ल्यू रीवा एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि गंगा साहू के पास टीम ने कार्रवाई में श्री दंडोतिया ने बताया कि गंगा साहू ने 1991 में 500 रुपए माह के तौर पर नौकरी शुरू की थी।

अब वह प्रमोशन पर सहायक ग्रेड-3 का कर्मचारी है। अभी तक टीम ने 1991 से 2011 तक का वेतन रिकार्ड निकाला है, जिसमें गंगा साहू की 9 लाख 50 हजार की सरकारी आय हुई है। इसकी अभी और पड़ताल की जाएगी। जांच के बाद आय और अधिक बढ़ सकती है।

ये-ये मिला 

  • बैढ़न में मकान- 1 करोड़ 
  • स्कार्पियो- 16 लाख
  • जेसीबी- 32 लाख
  • स्विफ्ट डिजायर- 12 लाख
  • 2 ट्रक- 42 लाख
  • 1 दोपहिया- 30 हजार
  • 15 किसान विकास पत्र
  • 18 बैंकों की पासबुक
  • 6 प्लाट- 1 करोड़ 20
  • 1 निर्माणाधीन मकान- 60 लाख
  • जरहा गांव के आभूषण- डेढ़ किलो चांदी और सोना
  • 3 एफडीआर

Similar News