Vindhya COVID-19 Updates : एक क्लिक पर पाइये सारे जिलों के अपडेट्स

Vindhya में कोरोना ने मचाया तांडव, कहीं 166 तो कहीं 115 मिले मरीज, एक क्लिक पर पाइये सारे जिलों के अपडेट्स

Update: 2021-04-12 22:09 GMT

Rewa/ रीवा में मिले रिकॉर्ड 166 नए पॉजिटिव केस :

12 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले भर से रिकॉर्ड 166 नए पॉजिटिव केस सामने आएं हैं. ये 1968 लोगो की जांच में से निकले पॉजिटिव केस हैं. इसके पहले रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 107 संक्रमित मिले थें. 

Satna / सतना में मिले  79 नए कोरोना :

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना वायरस के 79 नये मरीज मिले हैं तथा 53 मरीज स्वस्थ्य हुये है। अब तक कुल 4278 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3840 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव केस की संख्या 394 है। कोरोना संबंधी जानकारी/परामर्श हेतु कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नंबर 07672-1075 पर संपर्क किया जा सकता है।

Katni/ कटनी :

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 115 नए कोरोना मामले सामने आये है। बुलेटिन के अनुसार अभी जिले में 115 कोरोना मरीज हैं। 

Sidhi / सीधी : जिले में 66 मिले नए कोरोना संक्रमित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार कि शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 155 टेस्ट किए गए। जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल सीधी से 12, चुरहट से 11, रामपुर नैकिन से 2, सेमरिया से 3, कुसमी से 3, आर.ए.टी. टीम द्वारा 4, रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से 31 केस कि पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सी.एम.एच.ओ. ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 2 व्यक्तियो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

सभी को अपने घर पर अभी एक सप्ताह एहतियात बरतने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है। और सभी को आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी गई है।
अब Sidhi जिले में कुल 2425 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 2235 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस(Sidhi Active Corona Cases) 177 हो गए हैं।

Chhattarpur/ छत्तरपुर :  मिले 166 नए कोरोना वायरस

छत्तरपुर स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिले में मिले 166 नए कोरोना वायरस मरीज। देखिये रिपोर्ट :

<<<<<News Updating>>>>>><<<अन्य जिलों की जानकारी मिलते ही अपडेट किया जायेगा>>>

 

Similar News