उज्जैनः एसटीएफ ने पकड़े 13 लाख 35 हजार नकली नोट, 5 गिरफ्तार...

उज्जैन। प्रदेश में चल रहे नकली नोट कारोबार पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उज्जैन की एसटीएफ ने सूचना पर दंबिश देकर एक कार को पकड़ा और उसमें रखी हुई 13 लाख 35 हजार नकली नोट जब्त किया है। पुलिस ने नकली नोट कारोबार से जुड़े पांच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Update: 2021-03-02 19:27 GMT

उज्जैन। प्रदेश में चल रहे नकली नोट कारोबार पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उज्जैन की एसटीएफ ने सूचना पर दंबिश देकर एक कार को पकड़ा और उसमें रखी हुई 13 लाख 35 हजार नकली नोट जब्त किया है। पुलिस ने नकली नोट कारोबार से जुड़े पांच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

असली नोट की मिली फोटो कॉपी

एसटीएफ एसपी अंजान तिवारी ने नकली नोट पकड़े जाने की जानकारी मीडिया को देते हुये बताया है कि पकड़ी गई नोट की प्रथम दृष्टा में जो जांच सामने आई है उसके तहत आरोपित असली नोट की फोटो कॉपी करके नकली नोट को हुबहू तैयार कर लेते थे। उसे बाजार में खपाने का काम भी कर रहे थे। पकड़ी गई नकली नोट को वे बाजार में सप्लाई करने की फिराक में थें। इसी बीच एसटीएफ के हाथ लग गये है।

5 सौ और 2 हजार की मिली नोट

एसटीएफ के हाथ जो नोट आरोपित से लगी है। उसमें 5 सौ और दो हजार की नोट पाई गई है। माना जा रहा है कि उक्त बड़ी नोट को वे आसानी से बाजार में चला रहे थे। इस कारोबार में बड़े स्तर पर लोग जुड़े है और पुलिस पूछताछ करके पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद नकली नोट कारोबार का पूरी तरह से भंडाफोड़ हो पायेगा।
 

Similar News