भारत में 5G कब शुरू होगा: जल्द देश में शुरू होगी 5G सर्विस, आइये 5G के बारे में सब कुछ जानते हैं
When will 5G Service Start in India: ऐसी उम्मीद है कि देश में अगस्त के महीने में 5G सर्विसेज शुरू हो जाएंगी
When will 5G Start in India: भारत में जल्द 5G सर्विसेज शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा है कि इसी साल अगस्त महीने के अंत तक हर हाल में 5G इंटरनेट लॉन्च हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्प्रेक्ट्रम की बिकवाली शुरू हो गई है और जून तक यह प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी
When will 5G Internet Launch in India: टेलिकॉम मिनिस्टर ने बताया है कि मई के पहले हफ्ते में स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर डिजिटल संचार समिति (DCC) की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि TRAI की शिफारिशों का भी हमें इंतज़ार है. TRAI ने 1 लाख मैगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को 7.5 लाख करोड़ रुपए में नीलाम करने की बात कही थी. और इसकी वेलिडिटी 30 सालों के लिए होगी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. और नीलामी ख़त्म होने के बाद 5G लॉन्च हो जाएगा।
आइये 5G के बारे में सबकुछ जानते हैं
2G, 3G, 4G, 5G, में G का क्या मतलब है: इस G का मतलब जेनरेशन है, जनरेशन मतलब पीढ़ी होता है.
1G कब लॉन्च हुआ था: दुनिया में 1G साल 1979 से शुरू हुआ था, साल 1984 में इसका पूरी दुनिया में विस्तार हुआ था. 1G इंटरनेट की स्पीड 2.4KBPS हुआ करती थी
2G कब लॉन्च हुआ था: साल 1991 में 2G इंटरनेट इंट्रोड्यूस हुआ था यह 1G से फ़ास्ट था 2G इंटरनेट की स्पीड 64KBPS हुआ करती थी
3G कब लॉन्च हुआ था: साल 1998 में 3G इंटरनेट लॉन्च हुआ था यहीं से इंटरनेट का यूसेज बढ़ा था. लोगों ने वीडियो कालिंग शुरू कर दी थी
4G कब लॉन्च हुआ था: साल 2008 में 4G लॉन्च हुआ था और इंटरनेट की दुनिया में क्रांति की शुरुआत यहीं से हुई थी
5G कब लॉन्च हुआ: भारत छोड़े अमेरिका, जापान, चाइना, UK, स्विट्ज़रलैंड जैसे कई देशों में साल 2019 में ही 5G इंट्रोड्यूस हो गया था. भारत में 5G साल 2020 अगस्त से लॉन्च होगा
4G Vs 5G Internet Speed
4G और 5G में क्या अंतर है इसे समझने के लिए 4 बड़े पैरामीटर हैं
1. इंटरनेट स्पीड
4G Internet Speed - 100MBPS
5G Internet Speed- 10000 MBPS
2. एरिया कवरेज
4G Area Coverage: एक किलोमीटर के दायरे में 4 हज़ार डिवाइस से कनेक्टेड होता है
5G Area Coverage: एक किलोमीटर के दायरे में 10 लाख डिवाइस से कनेक्ट होगा
3. बैंडविथ
4G Bandwidth: 200MBPS
5G Bandwidth: 1GBPS
4. एवरेज स्पीड
4G Internet Average Speed - 25MBPS
5G Internet Average Speed - 200-400MBPS '
भारत में 5G शुरू होने से क्या फायदा होगा
What will be the benefit of 5G in India: साफ शब्दों में कहें तो क्रांति मच जाएगी, मेटवर्स (Mataverse) के लिए हाई इंटरनेट स्पीड की जरूरत है. गेमिंग से लेकर, इंटरनेट यूसेज, सोशल मिडिया, अपलोडिंग, डाउनलोडिंग सब कुछ सुपरफास्ट हो जाएगा। मान लीजिए की 2GB की फिल्म को डाउनलोड होने में ज़्यादा से ज़्यादा 10 सेकेंड लगेंगे। इसके अलावा ड्राइवरलेस मेट्रो, कार, चलना आसान हो जाएगा। रोबोट्स, वर्चुअल रियलिटी यूज करना आसान होगा। बहुत मजा आएगा।
भारत में 5G लॉन्च करने वाली कंपनियां
Companies launching 5G in India: Airtel, Vodafone Idea, और Jio
देश में 5G किन शहरों में पहले शुरू होगा
In which cities will 5G start first in India: भारत में पॉयलट लॉन्च के तहत 13 चुनिंदा महानगरों में पहले 5G को लॉन्च किया जाएगा। दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, गुरुग्राम, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबद, कोलकाता। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश का कोई जिला नहीं है. सिर्फ इन्ही शहरों को इस लिए चुना गया है क्योंकि यहां इंटरनेट यूज करने वाले लोग ज़्यादा हैं.