WhatsApp पर वायरल हो रहा Jio Holi Offer में 555 रुपए वाले फ्री रिचार्ज का मैसेज
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
Holi पर वैसे तो हर जगह कुछ ना कुछ ऑफर्स आते रहते हैं और पिछले कुछ दिनों में Jio, Airtel और Vodafone Idea कंपनियों ने अपने कुछ नए रिचार्ज पेश किए हैं। Reliance Jio ने भी ऐसा ही एक 555 रुपए का रिचार्ज पेश किया था जिसमें यूजर को लंबी वैधता के साथ ही डेटा भी मिलता है। इसी 555 रुपए के फ्री रिचार्ज वाला एक मैसेज इन दिनों लोगों तक पहुंच रहा है। इस मैसेज में यूजर्स को कहा जा रहा है कि उसे इस होली पर Jio की तरफ से 555 रुपए का रिचार्ज बिलुकल फ्री दिया जाता है। इस रिचार्ज को पाने के लिए यूजर के पास केवल Holi यानी 10 मार्च तक का वक्त है।
यह मैसेज इन दिनों WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज को Jio Holi offer के नाम परे भेजा जा रहा है। इसमें लिखा है,
'JIO होली OFFER
JIO INDIA
जिओ अपने 3 साल पुरे होने की खुशी में और होली के शुभ अवसर पर जिओ अपने सभी यूजर को दे रहा है 555 का रिचार्ज फ्री में'