Whatsapp Voice Call Recording: व्‍हाट्सऐप वॉइस कॉल को इस तरह करे रिकॉर्ड, जानिए आसान प्रोसेस!

Whatsapp Voice Call Recording: व्‍हाट्सऐप (Whatsapp) दुनिया का सबसे बड़ा मैसेंजर ऐप है.

Update: 2021-11-28 06:41 GMT

Whatsapp Voice Call Recording: व्‍हाट्सऐप (Whatsapp) दुनिया का सबसे बड़ा मैसेंजर ऐप है. व्हाट्सऐप के जरिए कई प्रकार के दस्तावेज और मैसेज को आदान प्रदान किया जाता है. यदि आपको व्हाट्सऐप के माध्यम से जरुरी कॉल रिकार्ड करना है तो आज हम आपको आसान सा प्रोसेस बताने जा रहे है. 

ऐसे करे कॉल रिकॉर्ड

बता दे की आपके फ़ोन में एक कॉल रिकार्डर होता है. जब किसी का फ़ोन आता है और आपका कॉल लाइव हो जाता है तो आप अपने फोन का वॉयस रिकॉर्डर खोल सकते हैं और रिकॉर्ड कर सकते हैं. एक बात का ध्यान आपको रखना पड़ेगा जब आप कॉल में बात करे तो आपका फोन स्‍पीकर पर ही होना चाहिए. यदि आपके फ़ोन में वॉयस रिकॉर्डर नहीं है, तो आप Google Play Store से Google का रिकॉर्डर ऐप या क्यूब कॉल रिकॉर्डर नामक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐप से ऐसे कर सकते हैं रिकॉर्ड

-अपने फोन में व्हाट्सएप के साथ क्यूब कॉल रिकॉर्डर ऐप इंस्टॉल करें.

-क्यूब कॉल रिकॉर्डर खोलें और फिर व्हाट्सएप पर स्विच करें.

-जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते हैं, उसे कॉल करें.

-कॉल रिकॉर्डिंग आपके कॉल के साथ ही होती जाएगी, किसी तरह की समस्‍या पर यह संकेत भी देगा.


Tags:    

Similar News