Upcoming Smartphones 2022: साल 2022 में लांच होने वाले Top 10 स्मार्टफोन की लिस्ट

Upcoming Smartphones 2022: इस साल तो बहुत तगड़े फीचर वाले स्मार्टफोन मार्केट में अपना कमाल दिखाने वाले हैं

Update: 2022-01-07 08:29 GMT

Upcoming Smartphones 2022: स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए साल 2022 बहुत खास होने वाला है, इस साल कई मोबाइल बनाने वाली कंपनियां तगड़े फीचर्स के साथ अपने नए मोबाइल लांच करने वाली हैं. अगर आप भी अपने पुराने मोबाइल से बोर हो गए हैं और नए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपसे यही कहेंगे थोड़ा सब्र करिये,, क्योंकि कुछ ही दिनों बाद एक से बढ़कर एक मोबाइल लांच होने वाले हैं। 

Upcoming Top 10 Smartphones 2022:

Xiaomi 11i 

इस साल सबसे फेमस चाइनीस कंपनी Xiaomi अपना फ्लैगशिप मोबाइल mi 11i लांच करने वाली है, इस फोन में हाइपरचार्ज फीचर है जो 15 मिनट में आपके हैंडसेट को फुल्ली चार्ज कर देगा। आपको जान कर ख़ुशी होगी के यह मोबाइल इंडिया में 6 जनवरी को ही लांच कर दिया गया है। इस 11i में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 108MP का ट्रिपल रेयर कैमरा मिलता है. इस फोन में 120W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 

Samsung Galaxy S22 Ultra 

सैमसंग के मोबाइल में सबसे शानदार माने जाने वाली S सीरीज का नया मोबाइल Samsung Galaxy S22 Ultra में आपको 1080X2400 पिक्सल रेसोल्यूशन पर HD+ स्क्रीन मिलती है, इस फोन में ओक्टा-कोर एक्सीनोस 2100 का चिपसेट और 5G सपोर्ट मिलता है। 12GB RAM और 256GB ROM वाले इस मोबाइल में 108MP का ट्रिपल लेयर रेयर और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन जल्द मार्केट में लांच होने वाला है 

Samsung Galaxy S21 FE 

Samsung Galaxy S21 FE , S20 FE 5G का अपडेटेड वर्जन है। इसके साथ एक क्वालकॉम Snapdragon  865 प्रोसेसर है।Samsung Galaxy S21 Fe जनवरी में लॉन्च हो सकता है। 

iPhone 14 Max 

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Apple अपना लेटेस्ट मोबाइल iPhone 14 Max मार्केट में लांच करने वाली है। इसी के साथ कंपनी 14 mini का प्रोडक्शन बंद करने वाली है। इस मोबाइल में iPhone 13 और 13 मिनी के जैसा ट्रिपल कैमरा मिलेगा। और हमेशा कि तरह 120Hz LTPO डिसप्ले मिलेगा। हो सकता है iPhone 14 Max में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट फीचर हो. इसके प्रो मॉडल में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

iPhone SE 5G 

iPhone कंपनी अपना  iPhone SE 5G मॉडल लांच करने वाली है, जिसमे 6.1 इंच की स्क्रीन मिलेगी। साल 2022 के बीच में इस मोबाइल के लॉन्चिंग की खबर सामने आई है।  इस मोबाइल में FACE ID वाला फीचर होगा, बाकि फीचर अभी तक कंपनी ने डिस्क्लोस नहीं किए हैं। 

Oneplus 10 Pro 

इस साल Oneplus अपना नया मोबाइल Oneplus 10 Pro लांच करने वाली है। इस फोन में स्नैपड्रगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा। और 6.7 इंच की 1440x3216 पिक्सल वाली बिग स्क्रीन मिलेगी। यह मोबाइल जनवरी के बाद मार्केट में आएगा 

Xiaomi 12 

यह Xiaomi का ऐसा पहला फोन होगा जिसमे MI की ब्रांडिंग नहीं होगी, यह कंपनी का सबसे प्रीमियम मोबाइल है। इस मोबाइल की लॉन्चिंग अप्रेल में हो सकती है। 

Google Pixel 6a 

Google Pixel 6a गूगल टेंसर GS101 SoC पर काम करेगा,, जो कि गूगल के हाल ही में लॉन्च किए गए पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन में भी है। इस फ़ोन के ज़्यादा फीचर्स अभी जारी नहीं हुए है लेकिन टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये मोबाइल स्मार्टफोन्स के मार्केट में क्रांति लाने वाला है 

Oppo Find N 

Oppo Find N एक फ़ोर्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है, जिसमे साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर है , इस मोबाइल की स्क्रीन 18:9 और 7.9 इंच इंटरनल डिसप्ले है। फोन में टोटल 5 कैमरा है और हर स्क्रीन में एक कैमरा है जबकि पीछे की ओर 3 कैमरा सेटअप है। यह मोबाइल मार्च में लांच होगा। 

Moto G71  

10 जनवरी को Moto G71 इंडिया में लांच होगा, इस बजट स्मार्टफोन में 60Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है और फ्रंट कैमरा 16mp है। जबकि पीछे 3 कैमरा दिए गए हैं. जिसमे 50mp का सेंसर दिया गया है। 



Tags:    

Similar News