SBI में मर्जर के बाद देशभर में 1295 शाखाओं के नाम और IFSC कोड बदले, यहाँ देखें नए IFSC...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:59 GMT

नई दिल्ली। एसबीआई ने देश भर में लगभग 1,300 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड बदल दिए हैं। बैंक ने इन शाखाओं के नए शाखा कोड के साथ-साथ आईएफएससी कोडों की एक लिस्ट जारी की है।

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का विलय 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी हुआ था। जिसके बाद बैंक के आकार और मूल्यांकन में वृद्धि दर्ज की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गई लिस्ट के मुताबिक, देश भर में कुल 1,295 शाखाओं के नाम बदले गए हैं।

वहीं, परिसंपत्तियों के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष बैंकों की लिस्ट में एसबीआई 53वें स्थान पर है। 30 जून, 2018 को बैंक की कुल संपत्ति 33.45 लाख करोड़ रुपये थी।

मालूम हो कि एसबीआई, जमा, अग्रिम, ग्राहक अधिग्रहण और बैंकिंग आउटलेट के मामले में भारत का सबसे बड़ा बैंक है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक देश भर में एसबीआई की 22,428 शाखाएं थीं।

वहीं जमा के मामले में एसबीआई का बाजार हिस्सा 22.84 फीसद और अग्रिम के संबंध में 19.92 फीसद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमबी के विलय से एसबीआई को 1,805 शाखाएं कम करने में मदद मिली है।

अपने बैंक-ब्रांच का IFSC जानने के लिए यहाँ क्लिक करें...

Similar News