किसके विरोध पर HAL Training Aircraft पर लगाई गई हनुमान जी की तस्वीर हटा दी गई?

Picture of Hanuman ji removed from the HAL training aircraft: HAL Training Aircraft पर हनुमान जी की फोटो लगी थी, मगर एक समुदाय के लोगों को यह पसंद नहीं आया

Update: 2023-02-14 09:27 GMT

HAL Training Aircraft Hanuman Ji Image: बेंगलुरू, कर्नाटक में देश का एयरो-इंडिया का 14वां शो, 'Aero India 23' चल रहा है. 13 फरवरी से शुरू हुए इस शो का समापन 17 फरवरी को होगा। बता दें कि इस Areo India Show में HAL Training Aircraft सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बना रहा.  क्योंकि HAL Training Aircraft में हनुमान जी की एक फोटो लगाई थी. जो इस विमान के ताकतवर और सबसे तेज होने का प्रतीक माना जा रहा था. मगर HAL Training Aircraft में हनुमान जी की तस्वीर कुछ लोगों को कम्युनल लगने लगी और लोगों ने इसका विरोध किया। जिसमे बाद HAL ने हनुमान जी की तस्वीर को विमान से हटा दिया। 

बता दें कि Aero India Show में 98 देशों के तकरीबन 809 कंपनियां एयरो इंडिया 23 में हिस्सा ले रहे हैं. शो में एक ट्रेनर एयरक्राफ़्ट आकर्षण और विवाद का मुख्य केंद्र बना हुआ है. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited, HAL) द्वारा बनाया गया HLFT-42. यह एक स्वदेशी एयरक्राफ्ट है जिसमे हनुमान जी की तस्वीर लगाई गई थी. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और अब ये तस्वीर हटा दी गई है.

HAL Training Aircraft में हनुमान जी की फोटो क्यों लगाई गई 

HAL Training Aircraft के फिन में हनुमान जी की फोटो लगाई गई थी. इस तस्वीर के नीचे लिखा गया ''द स्टॉर्म इज़ कमिंग'' यानि तूफ़ान आ रहा है. HAL के पायलट ट्रेनर, एचवी ठाकुर ने बताया कि HLFT-42, HAL Marut का उत्तराधिकारी है. HAL Marut पहला स्वदेशी एयरक्राफ़्ट था. मारूत, पवन का दूसरा नाम है. पवन के पुत्र हैं हनुमान जी और इसी वजह से मॉडल एयरक्राफ़्ट पर हनुमान जी की तस्वीर लगाई गई है. 

बाद में तस्वीर हटा दी गई 

HAL द्वारा अपने विमान में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ हुई. लोगों को सेक्युलरिस्म खतरे में दिखाई देने लगा. लोगों ने सेना के विमान में हिन्दू देवता की तस्वीर कतई रास नहीं आई. जाहिर है यह सभी को मालूम है कि विरोध किस तरफ से किया गया. हालांकि HAL ने बाद में यह तस्वीर हटा दी. 

Similar News