Nokia का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Nokia C12 लॉन्च, जानें इस मोबाइल की खासियत

Nokia's cheapest smartphone: Nokia C12 भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है

Update: 2023-03-14 12:30 GMT

Nokia's cheapest smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने भारत में अपना सबसे सस्ता मोबाइल लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट का नाम है Nokia C12 जिसकी कीमत 6 हज़ार रुपए से भी कम है मगर कंपनी ने इस फोन में डिस्प्ले साइज़ 6.3 इंच दिया है. हालांकि कीमत के हिसाब से कंपनी ने इस फोन में 5MP का कैमरा सेंसर दिया है. 

Nokia C 12 Specifications 

  • Nokia C12 Display: इस फोन में 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो और 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 6.3 इंच की HD + डिसप्ले दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच से लैस है।
  • Nokia C 12 Processor: कंपनी ने इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर यूनिसोक 9863A1 प्रोसेसर दिया है।  नोकिया C12 एंड्रॉयड 12 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
  • Nokia C 12 Storage: इस मोबाइल में 2GB रैम व 2GB वर्चुअल रैम के अलावा डिवाइस में 64GB का स्टोरेज मिलता है। इसकी एक्सपेंडेबल मेमोरी 256GB है 
  • Nokia C 12 Battery: फोन में 3000 mAh की बैटरी है जो रिमूवबल है.
  • Nokia C 12 Colors: डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट 

Nokia C 12 Features 

फोन में फोन में BT, Wi-Fi  और 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन का डायमेंशन 160.6x74.3x8.75 और वैट 177.4 ग्राम है। फोन में 3D पैटर्न डिजाइन दिया गया है। 

Nokia C 12 Camera 

फोन में 8MP का मेन कैमरा और 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है 

Nokia C12 Price: 

कंपनी ने इस फोन की कीमत काफी कम रखी है. आप Nokia C12 को सिर्फ 5999 रुपए में खरीद सकते हैं. 

Tags:    

Similar News