Motorola Frontier Full Specification: 200MP का कैमरा सेंसर वाला मोटोरोला का नया स्मार्टफोन बड़ा धांसू है

Motorola Frontier Price: मोटोरोला अपने नए फ्लैगशिप मोबाइल Motorola Frontier में 200 मेगा पिक्सेल का कैमरा सेंसर दे रहा है

Update: 2022-05-24 08:06 GMT

Motorola Frontier Specification In Full Detail: मोटोरोला अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने वाला है, जिसका पहला लुक ही इस फोन को खरीद लेने का लालच देने लगता है. Motorola Frontier में 200MP का बिग कैमरा सेंसर होने की बात कही जा रही है तो अबतक के स्मार्टफोन कंपनियों में सबसे बड़ा सेंसर है, हालांकि ऐसी भी चर्चा है कि Samsung भी अपने Galaxy S23 Pro में 200Mp का कैमरा देगा लेकिन मोटोरोला का बिग कैमरा सेंसर वाला मोबाइल पहले ही लॉन्च होने वाला है. 

तो मेरे मित्र आज हम इस विचित्र डिज़ाइन वाले Motorola Frontier Specification, Motorola Frontier Camera, Motorola Frontier Price, Motorola Frontier Features, Motorola Frontier Launch के बारे में सबकुछ फूल डिटेल में जानेंगे। 

 Motorola Frontier Specification In Full Detail 

  • Motorola Frontier Processor- मोटोरोला Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट में काम कर रहा है 
  •  Motorola Frontier Display: इस फोन में 6.67 इंच का बिग डिस्प्ले मिलता है जो 144 Hz के रिफ्रेश रेट ऑफर करता है 
  •  Motorola Frontier Storage- फोन में 8/128GB और 12/256GB की RAM/ROM मिलती है 
  •  Motorola Frontier Battery: 50W के वायरलेस चार्जिंग और 125W के फ़ास्ट केबल चार्जर के साथ इस फोन में 4500 mAh की बैटरी मिल सकती है जो 5000 mAh भी हो सकती है
  • Motorola Frontier Camera- Motorola Frontier में 200MP का बिग और पावरफुल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जो अपने फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस को अलग लेवल में लेकर चला जाता है।  इस कैमरा सेंसर को खुद Samsung ने तैयार किया है जिसे Samsung के अपकमिंग फोन S 23 सीरीज में देखने को मिलेगा। 
  •  Motorola Frontier Camera Features: 4K का जमाना चला गया है और अब महंगे फोन में 8K Video Recordig की डिमांड है. ऐसे में Motorola Frontier में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है. 
  •  Motorola Frontier Front Camera- इस मोबाइल में सेल्फी लेने के लिए भी 60MP का कैमरा ऑफर किया जा रहा है. 
  •  Motorola Frontier Launch In India: कोई तारिख तो फिक्स नहीं हुई है लेकर टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Motorola Frontier इसी साल जुलाई में लॉन्च हो जाएगा 
  •  Motorola Frontier Price In India: सबसे अच्छी बात है कि इतने शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाले इस फोन की कीमत ज़्यादा नहीं है यह आपको सिर्फ 39,990 रुपए में मिल जाएगा। 
Tags:    

Similar News