Microlino Car: Nano से भी छोटी है ये कार, 230 Km की रेंज देती है ये नन्ही सी इलेक्ट्रिक कार, बुकिंग के टूटे सारे रिकॉर्ड...
Microlino Car, microlino car price, Microlino, microlino car price in india: टाटा Nano से भी छोटी कार जो इस दुनिया में कदम रख चुकी है.
Microlino Car, microlino car price, microlino car price Hindi, microlino car, microlino car Hindi, microlino car price in india, microlino, microlino In Hindi, microlino Price, microlino car Launch Date In India: टाटा Nano से भी छोटी कार जो इस दुनिया में कदम रख चुकी है. यही नहीं बुकिंग के भी सारे रिकॉर्ड टूट चुके है। टाटा नैनो ही सबसे छोटी कार है तो ऐसा नहीं है क्योंकि मार्केट में ऐसी कार मौजूद है जो इससे भी छोटी है और उसका डिजाइन भी बेहतरीन है। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को इटली में बनाया जा रहा है और इसकी लागत 15,000 स्विस फ्रैंक (करीब 13.45 लाख रुपये) से अधिक है।
स्विट्जरलैंड की एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी (Electric Car Company) काफी चर्चा में है। दरअसल माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम्स नाम की कंपनी ने एक अनूठा प्रयोग किया है और मोटरसाइकिल और कार के डिजाइन का मिश्रण कर ये अद्भुत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया है। खास बात ये है कि ये देखने में टाटा नैनो से भी छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल है।
microlino price, microlino 2.0, microlino release date, microlino auto, microlino availability, microlino bubble car, microlino car for sale
नई Microlino इलेक्ट्रिक माइक्रो कार में 90 Kmph की टॉप स्पीड रहेगी। ऐसा दावा कंपनी के द्वारा किया गया है. इसके अलावा, दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में करीब 230 Km की रेंज देने में सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक वाहन में 230 लीटर ट्रंक स्पेस है और ये कार दरअसल एक कॉम्पैक्ट चार-पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल है। कंपनी का कहना है कि इस कार को सिटी राइड के हिसाब से तैयार किया है। इस तरह इस कार को बिना दोबारा चार्ज किए आराम से सप्ताह भर चलाया जा सकता है।
microlino colors, microlino car price in india, microlino car cost, microlino electric car, microlino electric car price, electric car microlino
बता दें कि स्विट्जरलैंड के ग्राहकों के लिए इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआती कीमत 15,340 डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये रखी गई है। वहीं अगर यूरोप की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13,400 डॉलर लिस्ट की गई है।