Made In India iPhone 14: मेड इन इंडिया iPhone 14 कब मिलेगा? क्या इसकी कीमत कम होगी!

When Will The Made In India iPhone 14 Be Available In India: चेन्नई के प्लांट में iPhone 14 बन रहा है

Update: 2022-08-23 08:35 GMT

When Will Made In India iPhone 14 Launch: भारत में मेड इन इंडिया iPhone 14 कब से बिकना शुरू होगा (When will the Made in India iPhone 14 start selling in India) ये सवाल हर भारतीय आईफोन लवर गूगल से पूछ रहा है. बता दें कि जल्द ही भारत में Made In India iPhone 14 की बिक्री शुरू होने वाली है. चेन्नई के आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (iPhone Plant Chennai) में इसे तैयार किया जा रहा है।  

मेड इन इंडिया आईफोन 14 कब लॉन्च होगा 

Made In India iPhone 14 Launch Date: एप्पल के स्मार्टफोन भारत में बनने शुरू हो चुके है. लेकिन इस मामले में भारत अभी भी चीन ने काफी पीछे है. जब चीन में iPhone बनकर बिकना शुरू हो जाते हैं तब भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू होती है. नया आईफोन 14 चीन में प्रोडक्शन शुरू होने के 2 महीने बाद शुरू होगा 

इंडिया में बना iPhone 14 कब लॉन्च होगा 

When will the iPhone 14 made in India be launched: DB की रिपोर्ट के मुताबिक Apple से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया है कि भारत में चेन्नई के बहार iPhone निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) चीन से iPhone 14 के कम्पोनेंट्स को भारत लाकर अपने प्लांट में असेम्ब्ल कर रहा है. भारत का पहला मेड इन इंडिया iPhone 14 की बिक्री 14 अक्टूबर या फिर नवंबर से शुरू हो सकती है. 

क्या मेड इन इंडिया आईफोन की कीमत कम होगी 

Will Made In India iPhone Be Cheaper: कायदे से ऐसा होना तो चाहिए। क्योंकि अबतक जो एप्पल के मोबाइल भारत में बिकने के लिए आते थे वो विदेश से मंगवाए जाते थे, लेकिन 2017 से भारत में ही इनकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो गई थी. फिर भी इनमे लगने वाले टैक्स को सरकार ने कम नहीं किया। भारत में अमरीका और चीन की तुलना में iPhone टैक्स लगाकर काफी महंगे बिकते हैं. अब मेड इन इंडिया iPhone 14 की कीमत तो कम होनी चाहिए लेकिन सरकार ने टैक्स कम ही नहीं किया। 

iPhone कब लॉन्च होगा? iPhone Specifications, Price और लॉन्च जानने के लिए इधर क्लिक करें 

Tags:    

Similar News