Long March 5B Rocket Video: इंडियन ओशन में गिरा चीनी रॉकेट! आसमान में जलता हुआ दिखा जैसे कोई उल्कापिंड

Long March 5B Rocket Crash Video: 30-31 जुलाई की दरमियानी रात के वक़्त चीन का रॉकेट लॉन्ग मार्च 5B हिन्द महासागर में गिरा

Update: 2022-07-31 07:45 GMT

Long March 5B Rocket Indian Ocean: चीन का बनाया रॉकेट लॉन्ग मार्च 5B 30-31 जुलाई की दरमियानी रात के वक़्त हिन्द महासागर में जा गिरा, अमेरका ने पहले ही इस रॉकेट के क्रैश होने की घोषणा कर दी थी लेकिन चीन इस दावे को नकारता रखा,  चीन का ये रॉकेट 24 जुलाई को अधूरे तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन को पूरा करने के लिए एक मॉड्यूल लेकर निकला था जो अंतरिक्ष में जाने के बाद आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गया और वापस धरती की तरफ बढ़ने लगा. 

China Rocket Crash Video: जब 25 टन वजनी चीनी रॉकेट Long March 5B का मलवा आसमान से हिन्द महासागर की तरफ बढ़ रहा था तब लोगों को लगा धरती में उल्कापिंड की बारिश हो रही है. लेकिन यह कोई मिटोराइट नहीं बल्कि चीन का असफल रॉकेट का मलवा था. जो इनदिन ओशन में गिरा है. 

चीनी रॉकेट क्रैश का वीडियो 

Long March 5B Rocket Video: चीन रॉकेट के क्रैश का वीडियो लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, पहले तो ऐसा लगा जैसे यह कोई खगोलीय घटना है लेकिन बाद में लोगों को आभास हुआ कि यह चीन का रॉकेट था जो क्रैश हुआ है. गनीमत रही कि यह समंदर में गिरा अगर आबादी वाले क्षेत्र में गिरता तो जान-माल के लिए बड़ा खतरा बन जाता। 

पहले भी चीनी रॉकेट भारत में गिरा था 

इस घटना से कुछ ही दिनों पहले चीन का ही एक असफल रॉकेट भारत में गिरा था, उस वक़्त भी आसमान में ऐसा ही नज़ारा बेहद करीब से देखने के लिए मिला था. रॉकेट का भारी-भरकम टुकड़ा देश के अलग-अलग राज्यों में गिरा था. उस वक़्त भी किसी जो जान-माल ही हानि नहीं हुई थी क्योंकि मलवा खेतों में गिरा था. अगर किसी के घर में गिरता तो मुसीबत हो जाती। 

Tags:    

Similar News