King Of Social Media हैं PM नरेंद्र मोदी, Facebook पर बने दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय राजनेता

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के नए राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को पछाड़ते हुए सबसे लोकप्रिय राजनेता बन गए है। 2019 वर्ल्ड लीडर ऑन फेसबुक के रिपोर्ट के अनुसार मोदी के निजी फेसबुक पेज पर 4.35 करोड़ लाइक्स हैं जबकि उनके आधिकारिक पेज पर को करीब 1.37 करोड़ लाइक मिले हैं।

वर्ल्ड लीडर ऑन फेसबुक के रिपोर्ट के मोदी के बाद दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है जिनके फेसबुक पेज को 2.30 करोड़ लोगों ने लाइक्स किया है,जबकि 8.40 करोड़ लोगों ने इनके पेज पर बात किया हैं। तीसरे नंबर पर समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली जॉर्डन सुल्तान अब्दुल्लाह की पत्नी हैं, जिनके करीब 1.69 करोड़ लाइक्स है।

नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और जॉर्डन सुल्तान अब्दुल्लाह की पत्नी के बाद फेसबुक सबसे ज्यादा बात चीत ब्राजील के नए राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के पेज पर हुआ है।बोल्सोनारो के पेज पर लगभग 14.5 करोड़ लोगों ने संवाद किया है।

गौरतलब है कि एक मार्च तक फेसबुक के सभी पेजों पर कुल 34.50 करोड़ लाइक्स मिले थे,जबकि सभी पोस्ट पर लगभग 76.7 करोंड कमेंट्स और लाइक्स हुए। यह सर्वे क्राउडटैंगल की मदद से पिछले बार महिने से 962 फेसबुक पर सभी देश के प्रमुख नेताओं या फिर सरकार में शामिल लोगों के पेज से किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी केवल फेसबुक पर ही नहीं बल्कि ट्विटर,इंस्टाग्राम,और यू-ट्यूब पर भी काफी फेमस है जहा ट्विटर पर 4 करोड़ 70 लाख फॉलोअर्स है तो वहीं इंस्टाग्राम पर करीब 19.9 मिलियन फॉलोअर के साथ लोकप्रिय राजनेता है ।

Similar News