JIO के मालिक Mukesh Ambani दे रहे 15000 रू महीना कमाने के मौका, जानिए करना क्या होगा?

JioPOS Lite के साथ मिल कर आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में..

Update: 2022-03-14 09:36 GMT

JioPOS Lite In Hindi: जैसा कि आप जानते हैं कि आज की तारीख में हर कोई व्यक्ति अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि किस प्रकार एक्स्ट्रा कमाई करें तो हमआज आपको रिलायंस जिओ (Reliance Jio)  के साथ मिलकर पैसे कमाने के शानदार मौके के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में: 

 JioPOS Lite से कमाए पैसे

बहुत काम लोग जानते हैं की रिलायंस जियो ने एक नए प्लेटफॉर्म को लांच किया है, जिसका नाम JioPOS Lite है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये अगर आप किसी का रिचार्ज करते हैं तो जिओ आपको कमीशन देगा। यह कमीशन 2 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत हो सकती है। मान लीजिये अगर आपने किसी का 1000 का रिचार्ज किया तो Jio आपको 40 रु कमीशन के तौर पर देगा। बस फटा-फट से JioPOS Lite App गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करिये और पैसे कमाना शुरू करिये और क्या.. 

JioPOS Lite पर रजिस्टर कैसे करें ?

● सबसे पहले आपको इस JioPOS App को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा 

● अब आपको अपने मोबाइल इस ऐप को ओपन करना है और वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा

● आपको खाली बॉक्स में ओटीपी भरना होगा और अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा

● इसके बाद अपने आप आपकी डिटेल आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी

● इसके बाद चूस योर वर्क लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें लोकेशन सही पर क्लिक करें

● फिर नियम और शर्तो को मंजूर करें continue पर क्लिक करें

● फिर आपको आपका mPIN बनाना होगा। अपनी पसंद का पिन बनाने के बाद आपको सेटअप पर क्लिक करना होगा

किसी दूसरे का रिचार्ज कैसे करें ?

JioPOS Lite पर रिचार्ज करने के लिए आपको होम स्क्रीन पर क्लिक करना होगा। अब आपको रिचार्ज करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उनमें से आप जितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते हैं उसका यहां पर आप को सिलेक्शन करना होगा। और आगे की प्रोसेस करनी पड़ेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात के अगर आपको दूसरे व्यक्ति का रिचार्ज यहां पर करना है तो आपके अकाउंट में कम से कम ₹500 का बैलेंस रखना होगा तभी जाकर आप आसानी से दूसरे व्यक्ति का रिचार्ज कर पाएंगे और पैसे कमीशन के तौर पर कमा पाएंगे I

क्या सच में लोग कमा रहे हैं?

हाँ भाई इससे सच में लोग कमा रहे हैं। और ऐसा भी नहीं है की आप इससे पैसे कमा के करोड़पति बन जाओगे, पर हाँ इतना है की अपने छोटे-मोटे खर्चो के लिए पैसे बन जायेंगे।

Full View


Tags:    

Similar News