सुंदर पिचाई के खिलाफ हुए Google के कर्मचारी! कारण है BART
Google employees against Sundar Pichai: BRAT को लेकर लिए गए निर्णय के चलते Google के कर्मचारी सुंदर पिचाई को कोस रहे हैं
Google employees against Sundar Pichai: अल्फाबेट और Google के CEO सुन्दर पिचाई (Sundar Pichai) को इस समय Google दफ्तर में कोसा जा रहा है. Google के कर्मचारी अपने CEO के खिलाफ हो गए हैं. गौरतलब है कि Google ने हाल ही में AI Chatbot "BARD' लॉन्च किया था. जिसके लॉन्च होते ही कंपनी को 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया. गूगल ने Microsoft ने AI Chatbot 'Open AI ChatGPT" को टक्कर देने के चक्कर में 100 बिलियन डॉलर एक दिन में गंवा दिए.
गूगल के कर्मचारी सुंदर पिचाई को कोस रहे
इस बड़े लॉस के होने बाद पूरा दोष CEO सुंदर पिचाई पर थोपा जा रहा है. गूगल के कर्मचारी सुंदर पिचाई की लीडरशिप को दोषी ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से सुंदर पिचाई लीड कर रहे हैं वो कंपनी के लिए सही नहीं है.
Google ने अपने BRAT को ChatGPT का कॉम्पिटिटर बताया था. इसके जवाब में Microsoft भी खामोश नहीं बैठा और रिपोर्ट्स को बुलाकर दोनों AI Chatbot की टेस्टिंग करवा दी. वहीं जब BART लॉन्च हुआ तो उसने पहले सवाल का ही गलत उत्तर दे दिया। इसके बाद Alphabet के स्टॉक 100 बिलियन डॉलर नीचे चले गए.
Google के कर्मचारियों का कहना है कि सुंदर पिचाई ने BRAT को लॉन्च करने में न सिर्फ जल्दबाज़ी की बल्कि उन्होंने इसे ऐसे तरीके से लॉन्च किया जो गूगल का तरीका नहीं है.