भविष्य अब वर्तमान है: उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण, बिकने के लिए तैयार, देखें वीडियो
Flying Car Price: इसके लिए खूब सारा पैसा तो लगेगा ही लेकिन उड़ने वाली कार चलाने के लिए पाइलेट का लाइसेंस
Flying Car Price: आज से 10 साल पहले लोग उड़ने वाली कार के बारे में कल्पना करते थे ऐसी कारें सिर्फ कॉमिक बुक्स और कार्टून में ही देखने को मिलती थी लेकिन अब वह कल्पना वास्तविकता में तब्दील हो चुकी है। जिसे भविष्य की कार कहा जाता था वो अब वर्तमान की सवारी बन गई है।
स्लोवाकिया (Slovakia) ऐसी कार की सफल टेस्टिंग हुई है जो उड़ने वाली कार (Flying Car) में कन्वर्ट हो जाती है। इस Air Car को स्लोवाकिया के ऐरवॉर्थीनेस ट्रांसपोर्ट ऑथरिटी ने अवार्ड भी दिया है। इस उड़ने वाली कार को 70 घंटों तक हवा में उड़ा कर टेस्ट किया गया था।
टेस्टिंग हुई और कार बेचने का सर्टिफिकेट मिल गया
Air car की टेस्टिंग के लिए उसे 200 बार टेकऑफ और लैंड कराया गया था यूरोपियन एविएशन सेफ्टी ऑथरिटी (EASA) के मानकों में यह कार खरी उतरी है। कार को ना सिर्फ सामान्य उड़ान और सड़क में चला कर टेस्ट किया गया बल्कि युद्द के अभ्यास के लिए भी इसका परीक्षण किया गया। जिस कंपनी ने उड़ने वाली कार बनाई है उसका नाम Klein Vision है। कंपनी के एक अधिकारी ने CNN London को दिए इंटरव्यू में कहा है कि इस Air Car की सवारी करने वाले शख्स के पास पायलट का लाइसेंस होना चाहिए। भले ही यह सड़क में चलने वाली कार है लेकिन इसे उड़ने के लिए बनाया गया है।
वीडियो देख लीजिये
18000 फ़ीट तक उड़ सकती है
कंपनी का कहना है कि अगले 12 महीनों के अंदर यह उड़ने वाली कार बिकने के लिए मार्केट में लॉन्च हो जाएगी। यह कार 18000 फ़ीट की उचाई तक पहुंच सकती है फ़िलहाल इसकी कीमत क्या है इसके बारे में कुछ बताया नहीं गया है और भारत में यह कभी मिलेगी या नहीं कुछ कह नहीं सकते। देश में अगर किसी को ड्रोन उड़ाना पड़ता है तो पुलिस से परमिशन लेनी पड़ती है ऐसे में उड़ने वाली कार चलाना तो फ़िलहाल के लिए मुश्किल है।