EXCLUSIVE : शताब्दी की जगह जल्‍द पटरियों पर दौड़ेगी ये हाईटेक ट्रेन, बुलेट ट्रेन जैसी होगी खूबसूरत

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:01 GMT

रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है. इसी प्रयास के तहत रेलवे की ओर से चेन्नई स्थित इंटीग्रल रेल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में ट्रेन 18 नाम से एक खास तरीके का रेक तैयार किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन जैसी दिखने वाली ये ट्रेनें सेमी हाई स्पीड ट्रेनें होंगी. रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने में ये गाड़ियां रेलवे का बड़ा कदम होंगी. इस गाड़ियों की औसत गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. फिलहाल देश में गतिमान एक्सप्रेस सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. यह गाड़ी दिल्ली से आगरा के बीच चलाई जाती है. इस रूट पर कुछ दूरी यह गाड़ी 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तय करती है.

[gallery columns="1" data-size="full" ids="9467,9468,9469,9470,9471,9472"]

Similar News