Realme Smartphone मात्र 549 में खरीदे

Buy Realme Smartphone in just 549;

Update: 2022-09-16 09:35 GMT

Realme C30: देश में इन दिनों कई कम कीमत में एक से एक धांसू स्मार्टफोन लांच हो रहे है. यदि आप भी चाहंते है की कम बजट में आपको शानदार Smartphone मिल जाये तो आज हम आपको एक ऐसे ही फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है. ई-कॉमर्स साइट पर Realme C30 जैसे शानदार स्मार्टफोन को आप कम कीमत में खरीद सकते है. इस लेख में आपको हम बताते है कैसे? 

Realme भले ही चीनी कंपनी है. लेकिन भारत में इस फ़ोन की मांग बेहद ज्यादा है. ये जबरदस्त फ़ोन कम कीमत में फाड़ू फीचर दे रहा है. इस फ़ोन को लांच हुए पूरे 4 दिन बीतने की है. बता दे की इस फ़ोन को मार्केट में 12 सितम्बर को लांच किया गया है. इस स्मार्टफोन को यदि आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदते है तो शानदार ऑफर के साथ खरीद सकते है. इस फ़ोन को आप महज 549 रुपये में खरीद सकते है. इस फ़ोन के दो वैरियंट है जो मार्केट में लांच कर दिए गए है. 

Realme C33 पर पाएं भारी छूट

बताते चले की इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 8,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत अगर आप इस फोन के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत आपके लिए 7,999 रुपये हो जाएगी। बता दें कि यह ऑफर Realme C33 के 4GB रैम और 64GB ROM वेरिएंट के लिए भी मान्य है और इस वेरिएंट की मूल कीमत 9,999 रुपये है।

ऐसे खरीदें सिर्फ 549 रुपये में

Realme C33 के दोनों स्टोरेज वेरिएंट की डील्स में एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप पुराने फोन के बदले इस स्मार्टफोन के 32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 8,999 रुपये वाले वेरिएंट को खरीदकर 8,450 रुपये बचा सकते हैं और 64GB ROM मॉडल के लिए 9,999 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ 9,450 रुपये बचा सकते हैं। इस ऑफर का पूरा फायदा उठाने के बाद आप Realme C33 को महज 549 रुपये में घर ले जा सकते हैं।


Tags:    

Similar News