Apple iPad Discount Offer: सिर्फ 27,890 रुपये में घर ले आए एप्पल आई-पैड
Croma Discount on Apple iPad: Apple iPad Air 5th Gen WiFi iPadOS Tablet क्रोमा में मात्र 27,890 रुपये में मिल रहा है.;
Croma Discount on Apple iPad: दुनिया में ऐसे कई लोग मौजूद है जिन्हे apple iPad पसंद होता है. लेकिन महंगी होने की वजह से इस आई-पैड को नहीं खरीद पाते है. यदि आप भी Apple iPad खरीदने का मन बना रहे है तो इन दिनों शानदार ऑफर सुनने में आ रहा है. बता दे की 30 हजार रूपए से भी कम कीमत में आप Apple iPad घर ला सकते है. apple ipad display के साथ ये आईपैड शानदार फीचर में उपलब्ध है.
Apple iPad Air 5th Gen WiFi iPadOS Tablet
हम इस लेख में जिस आई-पैड की बात कर रहे हैं वो Apple iPad Air 5th Gen WiFi iPadOS Tablet है. बता दे की अगर आप इसे Croma से लेते है तो महज 27,890 रुपये में ये आईपैड आपका होगा. इस आईपैड का इस्तेमाल मनोरंजन के साथ-साथ गेम खेलने में भी किया जा सकता है.
ये है खासियत
Apple iPad Air 5th Gen WiFi iPadOS Tablet में 10.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है. इसमें 324 whr की लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिलती है. इस बैटरी की बदौलत आप घंटों तक टैबलेट को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ग्राहकों को A13 बायोनिक चिप देखने को मिलती है. इसकी बदौलत ग्राहकों को फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड देखने को मिलती है और उनका एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. जैसा कि हमने आपको बताया, आप इसे क्रोमा से परचेज कर सकते हैं.