5G Start Date In India: एक अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी 5G सर्विस, पीएम मोदी शुरू करेंगे 5जी सेवा

PM Modi will start 5G service: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 अक्टूबर के दिन भारत में 5G Service शुरू करेंगे

Update: 2022-09-24 10:06 GMT

 5G Start Date: जिस पल का पूरे भारत को इंतज़ार था वो घड़ी आने वाली है. 1 अक्टूबर को भारत में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। देश के प्रशानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों 5G सर्विस की शुरआत होगी। पीएम मोदी एक अक्टूबर के दिन भारत में 5G सर्विस लॉन्च करेंगे 

सरकार के राष्ट्रीय ब्राडबैंड मिशन (National Broadband Mission) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से ट्ववीट करते हुए जानकारी देते हुए कहा है कि #IMC2022. #5GInIndia भारत के डिजिटल ट्रासफोर्मशन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों में पहुंचाया जा रहा है. माननीय प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी भारत में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) से 5G सर्विस शुरू करने वाले हैं. बता दें कि India Mobile Congress एशिया का सबसे बड़ा टेकोलॉजी एक्सिबिशन है. 

1 अक्टूबर से शुरू होगी 5G सर्विस 

बता दें कि भारत में एक अक्टूबर से 5G सुविधा शुरू हो जाएगी। देश की तीन बड़ी कंपनियां Jio 5G, Airtel 5G और Vi 5G जल्द ही अपनी 5G Sim को लॉन्च करेंगी। लेकिन फ़िलहाल भारत के 13 महानगरों में ही 5G Internet शुरू होगा और इसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में 5G कनेक्टिविटी फ़ैल जाएगी। 

गौरतलब है कि 5G के मामले में भारत अमेरिका, सिंगापोर, ब्रिटेन, चीन और ताईवान जैसे देशों से पिछड़ गया है. जहां आज से 4 साल पहले ही 5G Services शुरू हो चुकी हैं. लेकिन यहां देर आए दुरुस्त आए वाला हाल है. भारत की जनता अब High Speed Internet का लुफ्त उठा सकेगी 

5G प्लान 4G से कितने महंगे होंगे 

बताया गया है कि 4G की तुलना में 5G स्पीड 100 गुना तेज़ होगी। 2-3 GB की फाइल्स को पलक झपकते ही डाउनलोड किया जा सकेगा। कहा जा रहा है कि 5G डेटा पैक की कीमत 4G रिचार्ज पैक की तुलना में 40% महंगे हो सकते हैं. 

Tags:    

Similar News