ऑस्ट्रेलिया से हार पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- भारतीय टीम बहुत मजबूत, अगले दो मुकाबलों में धमाकेदार वापसी करेगी

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में पहली बार 10 विकेट से हराया था। इसको लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम बहुत मजबूत है। वह अगले दो मुकाबलों में धमाकेदार वापसी करेगी। इसके लिए उन्होंने विराट कोहली को शुभकामनाएं भी दीं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो वनडे धमाकेदार होंगे। मौजूदा भारतीय टीम बहुत मजबूत है। पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया का दिन बुरा था। वे पहले भी इस तरह की स्थिति में रहे हैं। दो सीजन पहले ही 2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की थी और जीतकर वापस लौटे थे।’’

धवन-राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 256 रन के लक्ष्य को 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था। डेविड वॉर्नर 128 और कप्तान एरॉन फिंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भारत के लिए शिखर धवन ने 74, लोकेश राहुल ने 47 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।

Similar News