अपनी ही फिरकी में फंस गए भज्जी / हरिभजन ने आतंकी को शहीद लिखा, लोग बोलें- आपको भारत में रहने का हक़ नहीं, FIR हो...

इंस्टाग्राम में किए गए एक पोस्ट के चलते भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Indian Cricketer Harbhajan Singh) खुद अपनी ही फिरकी में फंस गए हैं. उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मारे गए खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद कहा. इस पोस्ट के बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. लोग कह रहें हैं कि भज्जी को भारत में रहने का हक़ नहीं है, तो कुछ लोग उनपर FIR की मांग कर रहें हैं. 

Update: 2021-06-07 18:41 GMT

इंस्टाग्राम में किए गए एक पोस्ट के चलते भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Indian Cricketer Harbhajan Singh) खुद अपनी ही फिरकी में फंस गए हैं. उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मारे गए खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद कहा. इस पोस्ट के बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. लोग कह रहें हैं कि भज्जी को भारत में रहने का हक़ नहीं है, तो कुछ लोग उनपर FIR की मांग कर रहें हैं. 

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की. इसमें लिखा, 'सम्मान के साथ जीना और धर्म के लिए मरना. 1 जून से 6 जून 1984 को सचखंड श्री हरिमंदर साहिब पर शहीद होने वाले सिंह-सिंहनियों की शहादत को प्रणाम.'

हरभजन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भिंडरावाले का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने जो फोटो शेयर की, उसमें खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले की तस्वीर भी थी.

हरभजन ने मांफी मांगी 

जैसे ही हरभजन को अपने किए काअहसास हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया में मांफी मांगी. सफाई में उन्होंने कहा कि 'मैं कल के अपने पोस्ट के लिए माफी मांगता हूं. यह एक व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज था और मैंने इसे बिना चेक किए शेयर कर दिया. ये मेरी गलती थी, मुझे माफ कर दीजिए. मैं किसी भी स्थिति में उस फोटो में दिए गए मैसेज और फोटो को सपोर्ट नहीं करता हूं.'

'मैं एक सिख हूं, जो भारत के लिए लड़ेगा, भारत के खिलाफ नहीं'

हरभजन ने कहा- 'मैं एक सिख हूं, जो भारत के लिए लड़ेगा, भारत के खिलाफ नहीं. मैं अपने राष्ट्र की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगता हूं. मैंने 20 साल तक इस देश के लिए अपना खून-पसीना दिया है और कभी भी किसी ऐसी चीज का समर्थन नहीं करूंगा जो राष्ट्र विरोधी हो.'

Similar News