आखिर क्यों वीरेंद्र सहवाग, धोनी को लेकर पीएम मोदी से लगा रहे है गुहार, क्या है वजह....

आखिर क्यों वीरेंद्र सहवाग, धोनी को लेकर पीएम मोदी से लगा रहे है गुहार, क्या है वजह.... टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

आखिर क्यों वीरेंद्र सहवाग, धोनी को लेकर पीएम मोदी से लगा रहे है गुहार, क्या है वजह....

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को लेकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा है कुछ ऐसा कि शुक्रवार को आईपीएल 13 में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 44 राण से हरा दिया था. धोनी ने अभी तक 3 मैच खेले है जिसमे से धोनी की टीम को 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा 

सहवाग ने मजाकिया अंदाज में धोनी को लेकर कहा कि धोनी के बल्लेबाजी कम्र में नीचे आने को लेकर  कहा की मोदी जी आप ही माही  समझाओ कि वह नम्बर 7 की जगह थोड़ा और ऊपर बल्लेबाज़ी करने आए। 

चेन्नई की हार पर सहवाग ने कसा तंज

गौरतलब है कि दिल्ली के हाथों सीएसके की टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो सहवाग की वीडियो सीरीज वीरू के बैठक का है. इसमें सहवाग ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बुलेट ट्रेन आ जाएगी,

लेकिन महेंद्र सिंह धोनी 4 नबंर पर बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे. मोदी जी आप ही समझाओ धोनी को. इसके अलावा वीरू ने धोनी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि लगता है थाला को पारी के 14 ओवर तक क्वारंटीन रहने को कहा गया और जब तक धोनी मैदान पर आए, तब तक सीएसके की टीम मैच से बाहर हो गई.

यंग दिल्ली ने बुजर्ग सीएसके को हराया

वीरेंद्र सहवाग ने इस वीडियो की शुरुआत एक बेहद निराले अंदाज से की. सहवाग चेन्नई सुपरकिंग्स को रेल गाड़ी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को मैट्रो ट्रेन बता रहे हैं. वीरू के अनुसार रेल गाड़ी बुढ़ी सीएसके है और युवा खिलाड़ियों से लबरेज दिल्ली कैपिटल्स मैट्रो. इसी वजह से अनुभव पर पर युवा जोश भारी पड़ा और दिल्ली की टीम ने धोनी की सेना सीएसके को मात दे दी. पृथ्वी शा के आउट होने के बाद धोनी एंड कंपनी का अपील न करने पर सहवाग ने कहा है कि मैदान पर बिना शोर के भी आवाज नहीं सुनाई दी, यह तो गजब की बात है. मालूम हो पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 64 रनों की तूफानी पारी खेली.

आखिर क्यों खड़े हो गए NCB के अफसर, दीपिका के सामने हाथ जोड़कर, जानिए क्या थी वजह?

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर

भीजुड़ें: FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News