विन्ध्य : एक वर्ष से फरार बलात्कार का आरोपी पकड़ाया, इतने का था इनाम
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे व एस डी ओ पी रविशंकर पांडेय के निर्देशन में अपराध क्रमांक 129/17 धारा 376,450,506 आईपीसी का आरोपी मुकुण्दलाल पिता साहब लाल कोल मई 26 वर्ष निवासी क्योटली थाना गढ़वा थाना गढ़वा को लोहन्दा से गिरफ्तार किया |
आरोपी ने अपने ही गांव की किशोरी से अकेला पाकर जबरन बलात्कार किया था तथा घटना दिनांक से ही बाहर भाग गया था आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जाएगा। उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी गढ़वा शिवपूजन मिश्रा,एसआई विजय पुष्पकार,आरक्षक राजकुमार,चंद्रकेश,वेदप्रकाश,महफूज खान,सुभाष,बृजकिशोर,अरविंद,नितेश व राजेश शामिल रहे