मध्यप्रदेश का सिंगरौली दुनिया का 68वां प्रदूषित शहर वही भोपाल... : SINGRAULI NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

भोपाल . मध्यप्रदेश का सिंगरौली दुनिया का 68वां और भारत का 33वां सर्वाधिक प्रदूषित शहर है। सिंगरौली के बाद प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषित हवा राजधानी भोपाल की हैं। भोपाल दुनिया का 174वां और भारत का 55वां सर्वाधिक प्रदूषित शहर है। यह खुलासा दो दिन पूर्व जारी वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2019 में हुआ है। आईक्यू एयर संस्था ने परिवेशीय हवा में मौजूद महीन और घातक धूल कण पीएम-2.5 की स्थिति के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में दुनिया के 4500 शहरों का अध्ययन के बाद एयर क्वालिटी की रैंकिंग जारी की गई है। 

नवंबर से फरवरी के बीच सबसे ज्यादा धूल जा रही हमारे फेफड़ों में  रिपोर्ट के मुताबिक सबसे प्रदूषित हवा जनवरी महीने में रहती है। एयर क्वालिटी इंडेक्स नवंबर से खराब होना शुरू होता है जो फरवरी माह तक खराब बना रहता है। यानी इन्हीं चार महीनों में हमारे फेफड़ों में सर्वाधिक धूल जमा होती है। अक्सर मई से अक्टूबर तक प्रदेश में हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक रहती है।

क्या है पीएम-2.5 धूल के ऐसे महीन कण जिनका आकार 2.5 माइक्रोमीटर व्यास या भार 2.5 माइक्रोग्राम से कम होता है। यह कण इतने छोटे होते है कि यह परिवेशीय हवा (सतह से 15-20 फीट ऊंचाई तक) में तैरते रहते हैं, इस कारण श्वास के साथ हमारे फेफड़ों तक आसानी से पहुंच जाते हैं। अब इसमें सिर्फ मिट्टी अकेली शामिल नहीं हैं, बल्कि सड़कों पर पिस रहे गाड़ियों के पहियों की रबर और प्लास्टिक का चूरा भी शामिल है।

  • 174वां शहर है दुनिया का 
  • 55वां प्रदूषित शहर भारत का

Similar News