सिगरेट न देने पर रेवांचल बस स्टैंड में व्यापारी पर ताना पिस्टल, दो युवक गिरफ्तार : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

रीवा।शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुराने रेवांचल बस स्टैंड में गुरुवार की रात एक बार फिर गुंडों का कहर सामने आया। पुलिस ने व्यापारी पर पिस्टल लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में रायपुर कर्चुलियान निवासी देवांश गौतम और बदरांव निवासी शिवांशु गौतम हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करउनसे पूछताछ कर रही है।

सिगरेट न देने पर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि रेवांचल बस स्टैंड में पान गुटखा की बिक्री करने वाले राजेंद्र गुप्ता की दुकान में उक्त युवक गुरुवार की रात पहुंचे थे और वे व्यापारी से सिगरेट की मांग कर रहे थे। व्यापारी ने युवकों से पहले पैसे देने कहा यह बात युवकों को इतनी नागवार लगी की उन्होंने आनन- फानन में पिस्टल निकालकर व्यापारी की कनपटी में लगा दी। व्यापारी द्वारा किए गए शोर सराबा से आसपास के मौजूद लोग एकत्रित हो गए और युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बस स्टैंड में रहता है आराजकता का माहौल

ज्ञात हो कि शहर के पुराने रेवांचल बस स्टैंड में अराजकता का माहौल बना हुआ है। शाम ढलते ही जहां बस स्टैंड मयखाने में तब्दील हो जाता है वहीं एकत्रित होने वाले नशेड़ी व आसमाजिक तत्वों का तांडव देखते ही बनता है। वे वहां लोगों से गाली- गलौज करना, धमकी देना, मारपीट करना एवं अन्य तरह के अनैतिक कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं। शहर का पुराना बस स्टैंड थाने से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित है। बाबजूद इसके अराजकता और अव्यवस्था को पुलिस प्रशासन दूर नहीं कर पा रहा है यही वजह है कि रात के समय सफर करने वाले यात्रियों में भय का वातावरण निर्मित रहता है।

वर्जन

व्यापारी द्वारा शिकायत की गई है कि पिस्टल लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

आरके मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइन।

Similar News