सफल ट्रायल, पहली बार इतने यात्री लेकर आई मुबई-रीवा ट्रेन, यात्रियों ने बताया अनुभव : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा। विंध्यवासियों की मांग पर बहुप्रतीक्षित मुबई-रीवा टे्रन सोमवार की रात रीवा पहुंची। रेलवे ने बतौर ट्रायल इस स्पेशल टे्रन का संचालन किया। ट्रायल के दौरान ही एक फेरा चलने वाली टे्रन को 350 यात्री मिले। चूंकि यह टे्रन एक फेरा ही चलनी थी लिहाजा उक्त ट्रेन के कोच अब 15 जनवरी को पर्यटक ट्रेन के रूप में दक्षिण भारत की यात्रा पर रवाना होंगे। बताया गया कि पूर्व निर्धारित समय अनुसार यह टे्रन 12 जनवरी की रात 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुबई से रीवा के लिए रवाना हुई।

एक दिन के लिए चलने वाली गाड़ी संया 02015 स्पेशल टे्रन 13 जनवरी को निर्धारित समय रात 10.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंची। यह टे्रन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होते हुए रीवा आई। स्पेशल टे्रन में एक थर्ड एसी कोच, 12 स्लीपर कोच व 2 सामान्य कोच रहे, जिसमें यात्रा लाभ मुसाफिरों ने लिया। अब आगामी दिनों में रेलवे इस ट्रायल के आधार पर रीवा से मुबई लिए नई टे्रन चलाने पर विचार कर सकता है। अब 15 को रीवा से चलेगी पर्यटक टे्रन : गौरतलब है कि रीवा रेलवे स्टेशन से 15 जनवरी को भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन रवाना होगी। यह टे्रन यात्रियों को दक्षिण भारत का दर्शन करायेगी। टे्रन का सफर 15 से शुरू होकर 27 जनवरी को समाप्त होगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना पहले से ही जारी कर रखी है। सूचना के मुताबिक 13 दिन तक स्पेशल पर्यटक ट्रेन में सफर का आनंद लेने प्रति यात्री 12 हजार 285 रूपये ार्च होंगे। इस टे्रन में बुकिंग भी रेलवे द्वारा शुरू कर दी गई है। यात्रीगण आईआरसीटीसी के भोपाल, इंदौर व जबलपुर स्थित कार्यालय से सपर्क कर बर्थ बुक कर सकेंगे। टे्रन के सभी स्लीपर कोच में बुकिंग के लिए यात्रियों को पहचान पत्र देना अनिवार्य होगा। बताया गया कि यह टे्रन रीवा, नागपुर होते हुए मैसूर, बैंगलोर, कन्याकुमारी त्रिवेंद्रम, मदुरई, रामेश्वरम एवं तिरूपति का भ्रमण यात्रियों को करायेगी। उक्त सभी स्थलों का भ्रमण कराने में 12 रात व 13 दिन व्यतीत होंगे। इस यात्रा में मुसाफिरों को धर्मशाला या डोरमेट्री में ठहराने की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जायेगी। इसके अलावा नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन तथा नॉन एसी बस की व्यवस्था भ्रमण के लिए रेलवे करेगा।

Similar News