रीवा सांसद ने दे दिया ऐसा बयान की रीवा से लेकर दिल्ली तक मच गयी हलचल, कहा...अधूरे कार्यों का कोई उद्घाटन करने आएगा तो जूते...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:04 GMT

रीवा. भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बयान को लेकर सुॢखयों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। शनिवार को सरस्वती स्कूल निराला नगर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद मिश्रा ने कांग्रेसियों का नाम लिए बगैर कहा, जो भी अधूरे निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने आएगा वह जूते खाकर जाएगा...। उनका इशारा श्यामशाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरफ था। तत्कालीन भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद विंध्य में 150 करोड़ रुपए से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बना, लेकिन निर्माण कार्य पूरा होते-होते सत्ता ही बदल गई और प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हो गई। अब जल्द ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने की संभावना है। ऐसे में भाजपा सांसद के बयान पर सियासी विवाद है। बता दें कि शनिवार को भाजपा का लोकसभा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रीवा में आयोजित था, जिसमें नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मुख्यअतिथि थे और पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी थे। इसी मंच पर बोलते हुए सांसद मिश्रा ने यह बयानबाजी की। उन्होंने इस दौरान अपनी उपलब्धियां गिनाई और कहा कि हमने आम जनता की सेवा और समर्पण के लिए काम किया। रीवा-सतना रेल दोहरीकरण से लेकर रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन के लिए तेजी से काम हुआ है। रीवा में बाणसागर के पानी को दूर दराज और तराई अंचलों में पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं।

जनमत का सम्मान करें, मर्यादा न भूले सांसद सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से यह कहना कि किसी भी निर्माण के अधूरे कार्य में लोकार्पण करने वाले को जूता मार कर भगा दिया जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों को भी सबक सिखाया जाएगा, यह उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उक्त प्रतिक्रिया जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद जनमत का सम्मान करें और अपनी मर्यादा नहीं भूले। उन्होंने कहा सांसद को यह याद रखना होगा की कांग्रेस पार्टी भी 15 साल तक विपक्ष में थी लेकिन कांग्रेस के लोग उनके पार्टी के मंत्री, विधायक व सांसद के खिलाफ कभी भी सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग नहीं किय। जनता सब देख रही है और स्वयं जबाव दे देगी। रही बात सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के लोकार्पण की तो समय आने पर उसका भी लोकार्पण जनता के हित में सुव्यवस्थित ढंग से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देशन में कराया जाएगा।

Similar News