रीवा : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, फैली सनसनी...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:07 GMT

रीवा. संदिग्ध परिस्थितियों में विद्यालय परिसर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना से पूरे गांव में सनाका खिंच गया। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता नहीं चल पाया है। घटना गुढ़ थाना अन्तर्गत तमरादेश गांव की है। वीर बहादुर सिंह (44) निवासी तमरादेश थाना गुढ़ शुक्रवार की रात करीब 9 बजे घर से निकले थे जिसके बाद वे लापता हो गए।

परिजन सारी रात उनको ढूंढते रहे लेकिन उनका पता नहीं चला। सुबह करीब पांच बजे गांव की महिला विद्यालय परिसर में ही स्थित हनुमान मंदिर में पूजापाठ करने गई जहां मंदिर के समीप ही उनका शव देखा। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके सिर में गंभीर चोट के निशान थे और समीप ही बिजली का तार टूटा हुआ था। घटनास्थल के समीप ही उनका जूता उतरा हुआ था। उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता नहीं चल पाया है।

सिर में गंभीर चोट सिर में चोट मारपीट व गिरने दोनों वजह से आ सकती है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने आशंका जताई है कि वे किसी काम के लिए मंदिर के ऊपर चढ़े थे। वहां बिजली के तार से उनको करंट लगा और नीचे गिर आए। घटना के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आऐंगे। क्योंकि चोट किसी भी वजह से हो सकती है।

पीएम के आधार पर होगी कार्रवाई इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या गिरने से चोट के साक्ष्य सामने आए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आऐंगे उस आधार पर कार्रवाई की जायेगी। इस घटना से परिजन दहशत में हैं। वे यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर घटना कैसे हुई। इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। पुलिस भी परिजनों से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बार जांच तेज की जाएगी।

Similar News