रीवा वासियो के लिए ख़ुशख़बरी, रीवा बनेगा विंध्य का पहला रेलवे स्टेशन जिसमे यात्री लेगें सेल्फी...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा। विंध्य का रीवा पहला रेलवे स्टेशन होगा जिसकी छवि यात्रियों की तस्वीरों में दिखेगी।इसके लिए रेलवे स्टेशन में सेल्फी प्वांइट बनाया जा रहा है। 31 जनवरी तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसको कुछ इस तरह पानी का फुब्बारा व रंगीन लाइटिंग लगाई जाएगी, जिससे लोग लेने यहां खड़े हो सकें।

रीवा रेलवे स्टेशन सौंदर्यीकरण के तहत तत्कालीन डीआरएम मनोज सिंह ने परिसर में निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्र्रबंधक के प्रस्ताव में सेल्फी प्वांइट बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत दे दी। इसके तहत रेलवे स्टेशन में सेल्फी प्लाइंट बनाने डीआरएम से स्वीकृत मिल गई है। इस सेल्फी प्वांइट काम भी शुरु हो गया है। 31 जनवरी तक इस सेल्फी प्वाइंट को पूरा करने का निर्देश दिया गया। जीएम के निरीक्षण के तहत इस सेल्फी प्वांइट का निर्माण पूरा हो जाएगा।

जीआरपी थाने का निर्माण भी प्रांरभ रेलवे स्टेशन में जीआरपी थाने काम भी प्रांरभ हो गया है। पिछले पांच महीनों से बजट के अभाव में कम बंद पड़ा था। लेकिन जीएम के निरीक्षण को देखते हुए तेजी से काम प्रांरभ हो गया। 7फरवरी को जीएम के निरीक्षण के पहले सभी तैयारियां लभगग पूर्ण हो जाएगी।

Similar News