रीवा: मोबाइल से हुई दोस्ती! हरियाणा पहुंची लापता किशोरी, पुलिस ने किया बरामद

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

रीवा। घर से स्कूल के लिए निकली किशोरी बीते दिनों लापता हो गई थी। परिजनों ने तलाश के बाद थाना पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश कर रही थी और उसके मोबाइल को साइबर सेल की मदद से ट्रेस कर रही थी। साइबर की मदद से किशोरी की लोकेशन हरियाणा में मिली और पुलिस टीम रवाना की गई। जहां किशोरी को एक युवक के साथ दस्तयाब कर लिया गया। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को 14 वर्षीय किशोरी बीड़ा गांव से लापता हो गई थी। परिजनों ने सेमरिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी और बताया था कि किशोरी अपने साथ मोबाइल लेकर गई है। मोबाइल की मदद से पुलिस ने ट्रेस किया तो किशोरी की लोकेशन हरियाणा में मिली। जानकारी मिलते ही शाहपुर चौकी एपीएसआई पुष्पेंद्र सिंह यादव, सेमरिया थाना से आरक्षक युवराज, महिला आरक्षक दामिनी सिंह हरियाणा के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर साइबर की मदद से तलाश की तो किशोरी संगरूर जिले के भवानीगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पड़ो से दस्तयाब हो गई। किशोरी जिस घर में मिली है, वहां एक युवक भी मिला है।

बताया जाता है कि दोनों की मोबाइल से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद युवक ने किशोरी को अपने पास बुला लिया था। प्रेम प्रसंग के चक्कर में फंसकर किशोरी युवक के पास पहुंची थी। अब पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

Similar News