रीवा में सबसे बड़ा नशे का कारोबारी बना विद्याभूषण मेडिकल, नशेड़ी पुत्र की पीड़ा को देखकर पिता पंहुचा थाने, फिर हुआ ये...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

रीवा। पुत्र के नशे की लत से परेशान होकर पिता थाने जा पहुंचा और पुलिस को जब अपनी पीड़ा सुनाई तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये नशे का सामान बेचने वाले शहर के प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्यवाही करते हुये संचालक सहित नौकर को हिरासत में लिया। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से नशे में प्रयुक्त की जाने वाली टैबलेट बरामद की हंै। मामले में हिरासत में लिये गए मेडिकल स्टोर संचालक व नौकर के विरुद्ध औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि एक पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि उनका 15 वर्षीय पुत्र नशीली दवाइयों की लत का शिकार हो चुका है। वह घर से रुपए चोरी कर शहर में संचालित विद्याभूषण मेडिकल स्टोर से नशे की गोलियां खरीदता है। पीडि़त पिता की शिकायत पर मेडिकल स्टोर संचालक हरी सिंह व नौकर राजीव सिंह के विरुद्ध धारा 77 जुवाइनल जस्ट एट का प्रकरण पंजीबद्ध छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस ने मौके से 70 पत्ते अल्फ्रा जोलम व 60 पो टर्मिडोन कैप्सूल के पत्ते बरामद किये हैं। बताया गया कि दोनों नशीली दवाएं एच-1 शड्यूल के ड्रग्स हैं, जो केवल निर्धारित चिकित्सक की सलाह पर ही लिखित पर्चे पर बेची जा सकती हैं। मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा जत दवाओं का ना तो स्टॉक रजिस्टर रखा गया है और ना ही किसी डॉटर की सलाह पर दवाएं बेचा जा रहा है। मामले में संचालक और नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Similar News