रीवा में महाशिवरात्रि का त्योहार ऐसे मनाया गया, पढ़िए पूरी खबर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

मध्य प्रदेश के रीवा में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोमवार के दिन महाशिवरात्रि होने से भक्तों के बीच काफी उत्साह है. सुबह से ही रीवा के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है. शिव बरात आयोजन समिति ने भगवान भोलेनाथ की बरात धूमधाम से निकाली. शिव बारात व्यंकट सड़क से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पचमठा मंदिर पहुंची.

शिव बाराती रास्ते भर डीजे की धुन में जमकर डांस किए. बारात में कई तरह की झाकियां, घोड़े, ऊंट, हाथी मुख्य आकर्षण रहे. शिव बरात में महिलायें भी बाराती बनकर शामिल हुईं और उन्होंने भी जमकर डांस किया. शहर में जगह-जगह शिव भक्तों ने भंडारा, फल वितरण व स्टाल लगाकर लोगों को शिव बारात का स्वागत किया और प्रसाद भी बांटें.

Similar News