रीवा में बड़ा सड़क हादसा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, मौेके पर पुलिस बल तैनात

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

नेशनल हाइवे 39 पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार भारत पेट्रालियम के टैंकर 13 वर्षीय मासूम को बुरी तरह से रौंदते हुए निकल गया। मासूम को रौंदते हुए टैंकर भी अनियंत्रित होकर रोड़ के किनारे पलट गया।

इस हृदय विदारक हादसे में छात्र की मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर ही जाम लगाकर कलेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे।
गुढ़ थाना अंतर्गत हरदुआ निवासी सक्षम तिवारी पिता इंद्रेश तिवारी 15 वर्ष अपनी बहन साक्षी तिवारी 17 वर्ष के साथ मोपेड में सवार होकर स्कूल जा रहा था। सुबह करीब 9:00 बजे वह जैसे ही भैरम बाबा मोड़ के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार पेट्रोल के टैंकर ने गाड़ी को टक्कर मार दी।
इस हादसे में छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसने घायल छात्रा को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया।

Similar News