रीवा में डॉयल 100 के पुलिस कर्मियों पर तानी पिस्टल, किया हमला

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

रीवा। विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी ने उपद्रव कर रहे रिटायर्ड फौजी को जब समझाने का प्रयास किया तो नशे में धुत फौजी ने आरक्षक की कनपटी पर पिस्टल तान कर उसके साथ गाली गलौज कर बट से हमला कर दिया। अचानक हुये हमले के दौरान मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया और सूचना थाने को दी गई।

आरक्षक पर हमले की खबर मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने घायल आरक्षक को जहां उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया तो वहीं मौके से भाग रहे रिटायर्ड फौजी को पकड़ लिया गया और उसके कजे से पिस्टल बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध तीन अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक होली के दिन गुरुवार की दोपहर चोरहटा थाना क्षेत्र के बहुरीबांध में दो गुटों में विवाद हो रहा था। उक्त विवाद की सूचना स्थानीय लोगों ने डॉयल 100 में दी थी। जिसके बाद चोरहटा थाना में तैनात एफआरवी वाहन घटना स्थल के लिए रवाना हुआ। इसमें ड्यूटी पर आरक्षक शशिरमन साहू 31 वर्ष थे। डायल 100 के घटना स्थल पर पहुंचते ही आरक्षक विवाद करने वाले रिटायर्ड फौजी के पास पहुंचा तो उसने गाली गलौज करते हुये कनपटी में पिस्टल तान दिया। आरोपी ने आरक्षक पर पहले डंडे से वार किया, लेकिन जब आरक्षक ने अपना बचाव किया तो उसने पिस्टल की बट से सिर पर वार कर दिया। हमले में आरक्षक के घायल होते ही सूचना चोरहटा थाने में दी गई। मौके पर पहुंची चोरहटा थाना पुलिस ने विवाद कर रहे लोगों को खदेड़ दिया तो वहीं हमलावर रिटायर्ड फौजी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने फौजी के कजे से उसकी लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है।

नशे में उत्पात कर रहा था फौजी बताया गया कि रिटायर्ड फौजी जवाहरलाल तिवारी होली के दिन नशे की हालत में था, जो बहुरीबांध गांव में उत्पात कर रहा था। फौजी द्वारा एक घर में घुसकर मचाए जा रहे उत्पात की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फौजी एक हाथ में डंडा व दूसरे हाथ में पिस्टल लिये हुये बैठा था। काफी देर तक उत्पात मचाने व घर में घुसकर महिला से मारपीट करने के बाद जब सूचना पुलिस को दी गई तो आरोपी ने पुलिस पर भी पिस्टल तान दिया। मामले में रिटायर्ड फौजी के विरुद्ध आरक्षक पर हमला व महिला के साथ मारपीट किये जाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Similar News