रीवा में गैंगवार, दो गुटों ने एक दुसरे पर जमकर बोला हमला, वाहनों के कांच फोड़े, ढावा में भी की तोड़फोड़

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

रीवा (Rewa)। मंगलवार की रात मऊगंज (Mauganj) में दो पक्षों के बीच गैंगवार हो गई। एक पक्ष ने ढाबे में हमला कर उसमें जमकर तोडफ़ोड़ की। वहीं दूसरे पक्ष ने आरोपियों की कार के शीशे फोड़ दिये। घटना से तनाव का वातावरण बना हुआ है। दोनों पक्षों ने शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है।

घटना मऊगंज बाईपास की बताई जा रही है। लालता तिवारी निवासी डढऱी थाना मऊगंज का बाईपास में ढाबा स्थित है। मंगलवार की रात अपने ढाबे में बैठे हुए थे। उसी दौरान मनोज पांडेय सहित दो दर्जन युवक कार व बाइकों में सवार होकर वहां पहुंचे। आरोपियों के मंसूबों को भांपकर पीडि़त ढाबे से भाग गया। इस दौरान आरोपियों ने ढाबे में जमकर तांडव मचाया। ढाबे में रखे फ्रीजर, दो मोटर साइकिलें, दो दर्जन कुर्सियां, बर्तन, जनरेटर में जमकर तोडफ़ोड़ कर उनको तहस-नहस कर दिया।

बताया जा रहा है पूरे ढाबे में काफी देर तक वे उपद्रव करते रहे। शोर शराबा सुनकर पीडि़त पक्ष से आधा दर्जन लोग पहुंच गए और जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। बाइक में सवार होकर आए युवक वाहन लेकर चंपत हो गए लेकिन आरोपियों की कार घटनास्थल पर ही छूट गई। कार लोगों के गुस्से का शिकार हुई और उसमें जमकर तोडफ़ोड़ की। इस दौरान एक आरोपी सूरज पांडेय लोगों के हांथ लग गया जिसके साथ जमकर मारपीट की। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। ढाबे को आरोपियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है।

घंटे भर पूर्व हुआ था विवाद दरअसल दोनों पक्षों के बीच घटना के करीब घंटे भर पहले विवाद हुआ था। बाईपास ओवरब्रिज में लालता तिवारी व मनोज पांडेय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद युवक वहां से चला गया था। उसके बाद मनोज पांडेय अपने साथियों के साथ युवक पर हमला करने पहुंच गया। इसके बाद करीब घंटे भर तक विवाद चलता रहा।

Similar News