पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र शुक्ल ने विधानसभा में उठाया रीवा में हुए गोली कांड का मुद्दा

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा. विज्ञापन ऐजेन्सी संचालक पर हुई फायरिंग का मामला विधानसभा में उठा है। विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने यह मामला विधानसभा में उठाया है जिसमें उन्होंने इस पूरे प्रकरण से जुड़ी जानकारी मांगी है। इस मामले में अभी तक पुलिस की जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है और न ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान हो पाई है। विज्ञापन ऐजेन्सी संचालक विभू सूरी पर 25 फरवरी 2019 की रात करीब 9 बजे विवि थाने के जनता कालेज मोड़ के समीप फायरिंग हुई थी। गोली उनके पेट में लगी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद उन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना पर पुलिस ने थाने में अपराध क्र. 48 /19 धारा 307, 34, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस घटना में आठ माह बाद भी पुलिस ने किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। आरोपियों को पकडऩा तो दूर पुलिस उनकी पहचान तक नहीं कर सकी है। विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने सोमवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाते हुए विभू सूरी में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण, आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई और कब तक में होगी और आठ माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी के क्या कारण थे इस संबंध में जानकारी मांगी गई है। उक्त मुद्दा विधानसभा में उठने के बाद अब पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

ये हुई थी घटना विभू सूरी घटना दिनांक को हेडगेवार नगर में स्थित अपने आफिस से कार क्र. एमपी 17 सीबी 4232 में सवार होकर अपने घर अनंतपुर जा रहे थे। जनता कालेज गेट के समीप पहुंचने पर बाइक में सवार होकर दो की संख्या में युवक पहुंचे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। युवकों ने उन पर निशाना साध कर तीन फायर किये थे जिसमें दो गोलियां उनकी गाड़ी में लगी थी और एक गोली उनके पेट में धंस गई थी। दोनों युवक हांथ में पिस्टल लिये हुए थे। बेखौफ आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

Similar News