रीवा : नगर निगम पर आरोप, पैसे लेकर करा रहा अतिक्रमण...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा। शहर में बढ़ते अतिक्रमण के चलते जहां यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है, वहीं कांप्लेस की गैलरी में चलना मुश्किल हो गया है। व्यापारियों द्वारा दुकान से बाहर सजाई गई सामग्री को नगर निगम अमला एक तरफ हटाता है तो दूसरी तरफ व्यापारी अपनी दुकान सजा लेते हंै। सोमवार सुबह शिल्पी प्लाजा के सामने मार्तंड कांप्लेस में दुकान के बाहर लगी दुकानों को हटाने नगर निगम का उडऩदस्ता अमला पहुंचा तो व्यापारियों ने घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि खुद उडऩदस्ता पैसे लेकर बाहर दुकानें लगवाता है। जो पैसे नहीं देता उन्हें हटाता है। मौके पर पहुंचे उडऩदस्ता प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी तो अमहिया पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। दुकानदारों का आरोप था कि नगर निगम उडऩदस्ता द्वारा दबाव बनाने के लिए सामान हटाया जाता है और लेनदेन कर फिर भूल जाता है।

पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाते हुए व्यापारियों का कहना था कि एक साथ सभी दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को तब हटाया जाएगा, जब मार्तंड कांप्लेस के व्यापारी भी अपना सामान हटाएंगे। मीडिया के सामने दुकानदारों के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद नगर निगम उडऩदस्ता बगले झांकने लगा और मौके से चलता बना।

Similar News