रीवा: तालाब में मिला लापता युवक का क्षतविक्षत शव, हत्या की आशंका

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

Madhya Pradesh के Rewa जिले में करीब सप्ताह भर पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक का बुधवार की सुबह तालाब में क्षतविक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने शव को बाहर निकलवाया। परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

21 जनवरी को हुआ था लापता लौर थाना अन्तर्गत ग्राम देवतालाब (Deotalab) में स्थित नंदा तालाब में बुधवार की सुबह युवक का शव बरामद हुआ। तालाब में नहाने गए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। उसकी पहचान राजकुमार गुप्ता (२२) निवासी चौका सोनवर्षा के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। युवक 21 जनवरी को घर से लापता हुआ था जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। 22 जनवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी लेकिन युवक का पता नहीं चला था। इस दौरान सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने भी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

युवक के शरीर में नहीं थे चोट के निशान युवक के शरीर में कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले है। युवक की जेब में पर्स मिला है जिसमें चालीस रुपए, एटीएम रखा हुआ था। शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है जबकि युवक 21 जनवरी से लापता था। ऐसे में चार दिन वह कहां था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही मौत के कारण सामने आऐंगे।

घटना के एक दिन पूर्व युवक का हुआ था विवाद उक्त युवक की परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है। दरअसल घटना के एक दिन पूर्व ही उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। घटना के दूसरे दिन ही वह लापता हो गया था। इसके बाद से फिर युवक का पता नहीं चला। चार दिनों तक युवक कहां गायब था इसका पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने उन्हीं लोगों पर युवक की हत्या का संदेह जताया है जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है।

Similar News