रीवा: ड्राइवर को अचानक आ गई नीद की झपकी, डिवाइडर से टकरा गई कार, एक की मौत, 3 गंभीर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई में हुआ हादसा

रीवा। शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल लाया गया था जहां बच्चे ने दमतोड़ दिया। तीन अन्य घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। बैकुंठपुर थाना अन्तर्गत सलईया गांव से एक परिवार के लोग वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गए थे। वहां से कार में सवार होकर शुक्रवार की रात वे वापस लौट रहे थे।

उनकी कार जैसे ही रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई के समीप पहुंची तभी अचानक नींद की झपकी से चालक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।कार कई पलटा खाने के बाद दूर जाकर रुकी। इस दौरान उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार तिवारी पिता सुशील कुमार (१०) निवासी सलईया की मौत हो गई। वहीं बच्चे के पिता सुशील तिवारी, बाबा रामजी तिवारी व रिश्तेदार अनिल मिश्रा का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में उनका वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Similar News