रीवा : टिकट न मिलने पर पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल ने दिया बड़ा बयान, पढ़िये

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:05 GMT

रीवा। कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए चल रहे मंथन के बीच एक बड़े नाम ने खुद को इस दौड़ से अलग बताया है। हाल ही में बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट या फिर किसी अन्य लालच के लिए ज्वाइन नहीं किया है। देशभर में भाजपा को रोकने के लिए माहौल बन रहा है और बसपा भी मूल उद्देश्यों से भटक रही है, इसलिए कांग्रेस की सदस्यता ली है। पार्टी में रहकर पूरी मेहनत के साथ काम करने का लक्ष्य तय किया है।

पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसके लिए पूरी ताकत के साथ काम कर पार्टी का सांसद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक बसपा में रहकर काम किया लेकिन बीते कुछ समय से संगठन के जो प्रभारी नियुक्त किए जा रहे थे, वे मनमानी रूप से काम कर रहे थे। विधानसभा चुनाव में भी उनकी कई शिकायतें आने के बाद जब कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी छोडऩे की इच्छा हुई थी लेकिन इतने वर्षों तक सेवा के बाद ऐन वक्त पर छोडऩा उचित नहीं था।

विधानसभा में पूरी मेहनत की, परिणाम ठीक नहीं आए फिर भी संगठन के प्रमुख लोगों की कार्यप्रणाली नहीं बदली। इसलिए पार्टी से दूरी बनाना ही विकल्प बचा था। कमलनाथ जब केन्द्र में मंत्री थे, तब से उनसे संबंध रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में आकर पूरी ताकत के साथ इस बार सांसद पार्टी का ही बनाने पर जोर है। पूर्व सांसद पटेल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल को लेकर भाजपा लगातार श्रेय लेती रही है लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान 21 फरवरी 2014 को इसके लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति कराई थी। लेकिन भाजपा झूठा प्रचार कर रही है कि उसकी देन है। इस दौरान प्रेसकांफ्रेंस में शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, विद्यावती पटेल, बबिता साकेत भी मौजूद रहीं।<

Similar News