रीवा/ जबलपुर : आरक्षक की बेटी ने बलात्कार के आरोपी से परेशान होकर किया ये....

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:06 GMT

जबलपुर. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले आरक्षक की बेटी ने बलात्कार के आरोपी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी दो वर्ष से युवती को प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार कर रहा था। युवती की शादी तय हुई, तो उसने उसके मंगेतर और परिजन के पास आपत्तिजनक फोटो भेजकर रिश्ता तोड़वा दिया। इस सामाजिक सदमे को युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और जान देने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को रीवा के हनुमना से गिरफ्तार कर लिया है। 2017 में रीवा में हुई थी आरोपी से मुलाकात जानकारी के अनुसार युवती पढ़ाई कर रही है। अक्टूबर 2017 में उसकी रीवा में शादी समारोह के दौरान हनुमना थाना क्षेत्र निवासी जयशंकर उर्फ गंगा द्विवेदी से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी। आरोपी प्रेमजाल में फंसाकर युवती के साथ बलात्कार करता रहा। कुछ समय पहले युवती के पजिरन ने उसकी शादी तय कर दी। इसके बाद युवती ने जयशंकर से दूरी बना ली। मंगेतर और घरवालों को फोटो भेज युवती की शादी तुड़वायी जयशंकर ने उसे सबक सिखाने के लिए उसके मंगेतर और परिजन को उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर दी। इसके बाद लडक़े वालों ने रिश्ता तोड़ लिया। युवती यह बर्दाश्त नहीं कर पाई और जहर खा लिया। सोमवार को सिविल लाइंस थाने में युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2) एन व आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। सिविल लाइंस के उपनिरीक्षक कप्तान सिंह उईके के अनुसार आरोपी हनुमना थानांतगर्त देवरा में रिश्तेदारी में छिपा था। वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, युवती के घर पहुंच कर तेजाब डालने की दी धमकी रांझी थानांतर्गत रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने सोमवार को मनचले के खिलाफ छेड़छाड़ और तेजाब डालने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार युवती ने शिकायत कर बताया कि रांझी मुख्य रोड निवासी महेश सोलंकी उसे एक वर्ष से परेशान कर रहा है। वह फोन सहित घर से आते-जाते पीछा कर परेशान करता है। फोन पर भी कई बार धमका चुका है। रविवार रात 10.30 बजे वह युवती के घर पहुंचा और तेजाब डालने की धमकी दी। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 354,354घ,506,34 भादवि 3(2)वी ए , 3(1)(डब्ल्यू)(आई), 3(1)ध एससीएसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Similar News